मुंबई : अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर आज 31 मई को अपनी गुडलुकिंग तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. तस्वीर में अक्षय कुमार का बिल्कुल अलग अवतार दिख रहा है. अक्षय कुमार की यह तस्वीर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और 'खिलाड़ी कुमार' के फैंस इस पर खूब प्यार बरसा रहे हैं. अक्षय कुमार के इस लुक की तुलना पीएम मोदी के व्हाइट बियर्ड लुक से भी हो रही है.
अक्षय कुमार का नया लुक वायरल
अक्षय कुमार की तस्वीर की बात करें तो इसमें उनके काले बाल और सफेद दाढ़ी दिख रही है. अक्षय कुमार ने ग्रीन फ्रेम का बच्चों टाइप चश्मा भी पहना हुआ है और व्हाइट रंग का बनियान अपने शरीर पर डाला हुआ है. इस बनियान पर लिखा है OBEY यानि पालन करना. इस तस्वीर को शेयर कर अक्षय कुमार ने कैप्शन में वर्ल्डवाइड मार्शल आर्ट चैंपियन ब्रूस ली की कही एक बात लिखी है कि 'सिद्धांतों से बंधे बिना उनका पालन करे'.
अक्षय की तस्वीर पर फैंस के कमेंट
अक्षय कुमार की तस्वीर उनके फैंस के बीच प्यार लूट रही है. एक फैन ने अक्षय के इस हाफ ब्लैक-हाफ ग्रे लुक पर लिखा है, ऑसम'. एक और फैन लिखता है, ऐसे लुक आजकल मूवी में क्यों नहीं देखने को मिलते गुरु जी'. एक अन्य फैन ने लिखा है, अक्षय यंग कुमार. कई फैंस ने अक्षय कुमार के न्यू लुक फोटो पर लाइक का बटन दबाया है.