मुंबई :बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार आज 26 जून को बेहद खुश हैं. अक्षय कुमार आज इसलिए नहीं खुश हैं कि उनकी नई फिल्म आ रही है, बल्कि एक्टर इसलिए खुश हैं क्योंकि आज उन्हें एक गुडन्यूज मिली है. इस गुडन्यूज को अक्षय कुमार ने अपने फैंस के साथ साझा किया है. अक्षय कुमार के फैंस इस बात को अच्छी तरह जानते हैं कि खिलाड़ी कुमार एक मार्शल आर्ट्स ट्रेंनिंग स्कूल चलाते हैं.
अब अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में एक बताया है कि उनके ट्रेनिंग सेंटर से मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग लेने वाले छात्रों की स्पोर्ट्स कोटे से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में नौकरी लग गई है. अक्षय कुमार ने नौकरी पाने वाले इन सभी छात्रों के साथ तस्वीर शेयर की है, जिसमें सभी के हाथ में नियुक्ति पत्र है.
अक्षय कुमार चौड़ा हुआ सीना
अक्षय कुमार ने इस गुडन्यूज को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर शेयर कर लिखा है, 'मैं आज बहुत खुश हूं, मेरी 'मार्शल आर्ट्स अकेडमी' लंबे समय से ट्रेनिंग दे रही है, उसे खेल कोटा के तहत नियुक्ति के लिए मान्यता दी गई है, मेरे छात्रों के चेहरों पर यह खुशी देखों, जिन्हें मुंबई के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से नियुक्ति पत्र मिले हैं, इस उपलब्धि ने मुझे बहुत भावुक कर दिया और मैं बहुत प्राउड फील कर रहा हूं'.
मार्शल आर्ट्स टीचर बनना चाहते थे अक्षय कुमार
इससे पहले अक्षय कुमार ने पीएम मोदी से चर्चा के दौरान खुलासा किया था कि उनका एक्टर बनने का कोई इरादा नहीं था. अक्षय कुमार ने कहा था, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक एक्टर बनूंगा, मैं हमेशा से एक मार्शल आर्ट्स टीचर बनना चाहता था, लेकिन मैं फिल्मों में आ गया.
बता दें, अक्षय कुमार को उनके शुरुआती फिल्म करियर में एक्शन फिल्में करने के चलते उन्हें एक्शन कुमार और खिलाड़ी कुमार जैसे नाम मिले थे. अक्षय कुमार को मार्शल आर्ट्स में ताईक्वांडो में ब्लैक बेल्ट मिली हुई है. अक्षय नेमुआय थाई भी सीखी है, जो थाई कॉम्बैट स्पोर्ट है.