मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री के खिलाड़ी एक्टर और बागी एक्टर एक साथ फ्रेम में कैद नजर आए हैं. जी हां!अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह एक ही फ्रेम में टाइगर श्रॉफ और अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की टीम के साथ पोज देते कैद नजर आ रहे हैं. खास बात है कि फिल्म की टीम सिर से पैर तक मिट्टी में लिपटी नजर आ रही है. शेयर्ड तस्वीर 'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग रैप-अप से है.
जॉर्डन में डेड सी के पास सिर से पैर तक मिट्टी में सने नजर आए 'बड़े मियां' अक्षय संग 'छोटे मियां' टाइगर, देखिए झलक - अक्षय कुमार टाइगर श्रॉफ
Akshay Kumar and Tiger Shroff : अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ डेड सी के पास मिट्टी में लिपटे नजर आ रहे हैं. खास बात है कि बड़े मियां और छोटे मियां को आप पहचान नहीं पाएंगे. यहां देखिए तस्वीर.
Published : Feb 1, 2024, 9:04 PM IST
बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर कर अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा 'उन्हीं पुराने मीम्स से थक गए, यहां कुछ नए मड-टेरियल (गंभीर चेहरे वाले इमोजी) हैं. इस तरह हमने जॉर्डन के मृत सागर में बड़े मियां छोटे मियां के इस यादगार शेड्यूल के अंत का जश्न मनाया. यह अंगोछा है. इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग के साथ अपकमिंग फिल्म की रिलीज डेट ईद 2024 भी लिखी. शेयर्ड तस्वीर में अक्षय और टाइगर के साथ ही पूरी टीम कीचड़ में सनी और चेहरे पर मुस्कुराहट बिखेरती नजर आ रही है.
शेयर्ड तस्वीर जॉर्डन के पास स्थित डेड सी के पास की है. पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए आयशा श्रॉफ ने लिखा भगवान आप लोगों को आशीर्वाद दें. इससे पहले हाल ही में एक्ट्रेस अलाया एफ और मानुषी छिल्लर ने भी अपने शरीर पर मिट्टी मलते हुए तस्वीरें शेयर की थीं. तस्वीरों को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा 'डेड सी में नेचुरल स्पा डे'. 'बड़े मियां छोटे मियां' फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है, जो कि इसी साल ईद पर रिलीज होने को तैयार है.जानकारी के अनुसार फिल्म की शूटिंग देश के कई हिस्सों के साथ ही विदेशों में भी हुई है. 'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग मुंबई के साथ ही अबू धाबी, स्कॉटलैंड, लंदन और जॉर्डन में भी हुई है. फिल्म हिंदी के साथ ही तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज होगी. फिल्म में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ के साथ अलाया एफ, मानुषी छिल्लर, पृथ्वीराज सुकुमारन और सोनाक्षी सिन्हा भी अहम रोल में हैं.