मुंबई: अक्षय कुमार ने टाइगर श्रॉफ के उस चैलेंज को स्वीकार किया है, जिसे कुछ घंटे पहले उन्हें मिला था. 'बड़े मियां' ने 'छोटे मियां' का चैलेंज तो स्वीकार किया है, लेकिन अकेले नहीं बल्कि किसी के साथ. मिस्टर खिलाड़ी ने भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर रहे शिखर धवन के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे टाइगर श्रॉफ के दिए चैलेंज को पूरा करते दिख रहे हैं. अक्षय कुमार ने ये चैलेंज अपनी फिल्म की हीरोइनों को भी दिया है.
अक्षय कुमार ने आज, 29 फरवरी को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शिखर धवन को टैग करते हुए की वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अपने आगामी फिल्म 'बड़े मिया छोटे मियां' के हाल ही में रिलीज हुए गाने 'मस्त मलंग झूम' का हुक स्टेप करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए खिलाड़ी कुमार ने कैप्शन में लिखा है, 'चैलेंज स्वीकार की गई छोटे (टाइगर श्रॉफ). इसमें शामिल होने के लिए मेरे भाई शिखर को थैंक्स. अब यह महिलाओं पर निर्भर है... मूव, ग्रूव और झूम कैटरीना कैफ, असलिसोना, मानुषी छिल्लर और अलाया.'