दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : अक्षय की टाइगर को सलाह, बोले- 'एक ही दिशा में रहा कर', फिर 'खिलाड़ी' ने खींची इस साउथ स्टार की भी टांग - Akshay Kumar - AKSHAY KUMAR

Akshay Kumar : अक्षय कुमार ने 'बड़े मियां छोटे मियां' के ट्रेलर लॉन्चिंग पर टाइगर श्रॉफ की उनकी एक्स गर्लफ्रेंड दिशा पटानी को लेकर खास एडवाइस दी और साथ ही फिल्म में विलेन का रोल कर रहे एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन की टांग खींची.

अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 26, 2024, 3:16 PM IST

मुंबई : अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर 'बड़े मियां छोटे मियां' का आज 26 मार्च को दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस एक्शन जोड़ी ने फिल्म की पूरी टीम और स्टारकास्ट के साथ मुंबई में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया. वहीं, 'बड़े मियां छोटे मियां' के ट्रेलर लॉन्चिंग पर अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, अलाया एफ, मानुषी छिल्लर, फिल्म में विलेन का रोल कर रहे पृथ्वीराज सुकुमारन समेत कई स्टार्स को देखा गया. यहां, अक्षय कुमार ने टाइगर की टांग की खींची और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड दिशा पटानी को लेकर उन पर जोरदार जोक मारा. साथ ही पृथ्वीराज सुकुमारन को भी पिंच किया.

टाइगर श्रॉफ को दी खास एडवाइस

'बड़े मियां छोटे मियां' के ट्रेलर लॉन्च पर अक्षय कुमार ने टाइगर श्रॉफ को एक एडवाइस देते हुए कहा, 'मैं टाइगर को एक ही सलाद देना चाहूंगा, टाइगर तू ही एक दिशा में रहा कर'. अक्षय कुमार के ऐसा बोलने के बाद इवेंट में जोर के ठहाके लगने लगे और वहीं, टाइगर का जरा सा मुंह हो गया.

बता दें, टाइगर श्रॉफ की बॉलीवुड से पहली गर्लफ्रेंड दिशा पटानी रही हैं और उनका ब्रेकअप हुए लंबा समय हो चुका है. बता दें, टाइगर और दिशा जब रिलेशनशिप में थे तो एक साथ ही वर्कआउट किया करते थे.

वहीं, अक्षय कुमार ने फिल्म में विलेन का रोल कर रहे साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन के बारे में जाना कि वह 16 साल की उम्र से काम कर रहे थे तो इस पर खिलाड़ी ने उनकी चुटकी लेते हुए कहा 'बेटा कहां थे इतने सालों से?

'बड़े मियां छोटे मियां' की बात करें तो इसके दमदार ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. वहीं, फिल्म की रिलीज की बात करें तो यह 10 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है.'बड़े मियां छोटे मियां' को अली अब्बास जफर ने डायेरक्ट किया है.

ये भी पढ़ें : हिंदुस्तान बचाने निकले अक्षय-टाइगर क्यों बने एक-दूजे की जान के दुश्मन, देखें 'बड़े मियां छोटे मियां' का धांसू ट्रेलर


ABOUT THE AUTHOR

...view details