हैदराबाद : इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स बीते कुछ समय से करोड़ों रुपये की लग्जरी कार खरीदने में जरा भी नहीं हिचकिचा रहे हैं. बॉलीवुड में एक के बाद एक स्टार ने करोड़ों रुपये की कार चुटकियों में खरीद फैंस को चौंका दिया है. इस बार किसी बॉलीवुड स्टार ने नहीं बल्कि कॉलीवुड के सुपरस्टार अजित कुमार ने करोड़ों रुपये की पोर्श कार खरीदी है. इस लग्जरी कार के साथ अजित कुमार की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
अजित कुमार ने पोर्श जीटी3 आरएस कार खरीदी है. इसकी कीमत 4 करोड़ रुपये बताई जा रही है. अजित कुमार की कार के साथ फोटो उनकी पत्नी और पूर्व एक्ट्रेस शालिनी अजित कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इस तस्वीर में अजित कुमार अपनी कार के साथ दिख रहे हैं. फिल्म थुनवू एक्टर के बारे में बता दें कि उन्हें बाइकिंग का बड़ा शौक है और वह कई बार अपनी स्पोर्ट्स बाइक लेकर लंबे टूर पर जा चुके हैं. अब अजीत की फोटो इस कार के साथ सोशल मीडिया की सैर कर रही है.
फैंस दे रहे बधाईयां
अब अजित कुमार के फैंस उन्हें नई कार के लिए बधाईयां भेज रहे हैं. वहीं, अजित कुमार की सोशल मीडिया पर कार शोरूम से डील करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. अजित कुमार को ब्लू डेनिम और व्हाइट रंग की शर्ट में देखा जा रहा है. वायरल तस्वीरों में अजीत कार डीलर से बात करते दिख रहे हैं. गौरतलब है कि हाल ही में अजित कुमार दुबई में कार के लिए गये थे. वहां, एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
अजित कुमारका वर्कफ्रंट