दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अजय देवगन जल्द करेंगे 'शैतान 2' की अनाउंसमेंट!, महाराष्ट्र के इस हिस्से में होगी शूटिंग, पढ़ें डिटेल - Ajay Devgn - AJAY DEVGN

Shaitaan 2: बॉलीवुड के 'सिंघम' अजय देवगन हाल ही में शैतान 2 में नजर आए थे जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया. अब खबरें आ रही हैं कि अजय जल्द ही इसके सीक्वल की अनाउंसमेंट कर सकते हैं.

Ajay Devgn
अजय देवगन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 27, 2024, 7:59 PM IST

मुंबई:देवगन फिल्म्स, जियो स्टूडियोज और पैनोरमा स्टूडियोज प्रोडक्शन 'शैतान' के सीक्वल की तैयारी कर रहा है. विकास बहल द्वारा निर्देशित फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसे दर्शकों, क्रिटीक्स का शानदार रिस्पॉन्स मिला. रिपोर्ट्स की मानें तो इसका दूसरा पार्ट भी आने वाला है. जिसकी अनाउंसमेंट अजय देवगन जल्द ही करने वाले हैं. शैतान के सीक्वल की घोषणा कुछ ही दिनों में हो सकती है. अजय और विकास शैतान को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स से काफी खुश हैं और उन्हें दूसरे भाग से भी काफी उम्मीदें हैं.'

उन्हीं कलाकारों के साथ बनेगा सीक्वल

इस बात की अधिक संभावना है कि वही कलाकार सीक्वल में दिखाई देंगे. अजय देवगन, आर. माधवन, ज्योतिका, जानकी बोदीवाला और अंगद राज स्टारर फिल्म की शूटिंग जल्द शूरू होने की उम्मीद है. आपको बता दें कि शैतान, 2023 की गुजराती फिल्म वश की एक हॉरर थ्रिलर का रीमेक है. यह काले जादू की बुराई पर जीत हासिल करने वाले एक परिवार की कहानी है. खबरों के मुताबिक इसके सीक्वल की आगे की कहानी कोकम, महाराष्ट्र पर आधारित होगी, जो राज्य के काले जादू सेंटर के रूप में फेमस है.

सीक्वल में होगी आगे की कहानी

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह किसी दूसरे परिवार को निशाना बनाए जाने के बारे में नहीं है, बल्कि काले जादू का एक अलग एंगल होगा, जिसे निर्माता तलाशना चाहते हैं. जब फिल्म के खास कलाकारों में से एक जानकी बोदीवाला से इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'ठीक है, आप जानते हैं कि फिल्म निर्माता कैसे काम करते हैं, है ना? कभी-कभी डिटेल्स को पूरी तरह नहीं बताया जाता है. हम ना तो इससे इनकार कर रहे हैं और न ही इसकी पुष्टि कर रहे हैं. शैतान 8 मार्च को रिलीज हुई थी जिसमें अजय देवगन, ज्योतिका और आर माधवन ने काम लीड रोल प्ले किया है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details