दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'मैदान' का 'बड़े मियां छोटे मियां' से क्लैश पर बोले अजय देवगन, 'बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्में...' - Maidaan Vs Bade Miyan Chote Miyan

Ajay Devgan : आज मैदान का ट्रेलर रिलीज हो गया है. मैदान के ट्रेलर लॉन्च पर अजय ने उस सवाल का खूबसूरती से जवाब दिया जिसमें पूछा गया कि उनकी फिल्म 'मैदान' का बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बडे़ मियां छोटे मियां' का क्लैश होगा, इस पर क्या कहेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 7, 2024, 6:57 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के 'सिंघम' अजय देवगन एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रहे हैं. पिछली बार अजय देवगन की फिल्म 'भोला' रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल करने में नाकायाब रही. अब अजय की कल यानि 8 मार्च को फिल्म 'शैतान' रिलीज होने जा रही है. इससे पहले अजय देवगन ने अपनी एक और नई फिल्म 'मैदान' का आज 7 मार्च को ट्रेलर रिलीज कर दिया है. फिल्म 'मैदान' का ट्रेलर काफी शानदार है. 'मैदान' के ट्रेलर लॉन्च पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट और मेकर्स को देखा गया. यहां, लॉन्चिंग पर जब अजय से पूछा गया कि उनकी फिल्म 'मैदान' आगामी 10 अप्रैल को अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की मास एक्शन फिल्म 'बडे़ मियां छोटे मियां' से बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेगी, तो वह इस क्लैश को कैसे देखते हैं. तो जानिए अजय ने इस सवाल का क्या जवाब दिया.

अजय 'बडे़ मियां छोटे मियां' संग क्लैश पर खुलकर बोले

अजय ने कहा, 'देखिए सबसे पहले मैं इसे क्लैश नहीं कहूंगा, अगर आप इसे अपनी लैंग्वेज में क्लैश कहते हैं, तो मैं चाहूंगा की कोई दो फिल्में एक साथ रिलीज ना हो, लेकिन कुछ मजबूरियां होती हैं, जिसकी वजह से करनी पड़ती हैं, दोनों अलग-अलग जोनर की फिल्में हैं, मुझे लगता है, हम एक फैमिली और दोस्त की तरह है और हम इसे क्लैश की नजर से नहीं देखते हैं, हम सिर्फ यह देख रहे हैं कि दोनों फिल्में एक ही दिन रिलीज होनी है और यह एक बड़ा इवेंट हैं और दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा करेंगी'.

मैदान बनाम बड़े मियां छोटे मियां

बता दें, 'मैदान' और 'बड़े मियां छोटे मियां' एक ही दिन 10 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है. अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जो सच्ची घटना पर आधारित है. वहीं, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ दोनों ही टॉप लेवल के एक्शन एक्टर हैं और इस जोड़ी को पहली बार एक साथ किसी फिल्म में देखा जाएगा. ऐसे में दोनों फिल्मों को लेकर फैंस के बीच भी जबरदस्त क्रेज है.

ये भी पढ़ें :Maidaan Trailer OUT : 'फुटबॉल हमारी पहचान बना सकती है', अजय देवगन की 'मैदान' का दमदार ट्रेलर रिलीज


ABOUT THE AUTHOR

...view details