मुंबई:अदिति राव हैदरी ने इन दिनों अपने हीरामंडी के किरदार बिब्बोजान को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हुई है. बीते रविवार (21 जुलाई) को एक्ट्रेस साउथ इंडियन इंटरनेशनल फिल्म अवॉर्ड (साइमा) में पहुंची, जहां उन्हें साइमा से सम्मानित किया गया. उन्होंने पॉपुलर सीरीज कैटेगेरी में ये अवॉर्ड जीता है.
एक न्यूज एजेंसी ने अवॉर्ड फंक्शन ने अदिति राव हैदरी का वीडियो भी साझा किया है. वीडियो में एक्ट्रेस अवॉर्ड के साथ नजर आ रही हैं. फैंस और दर्शकों को आभार जताते हुए 'बिब्बोजान' हैं, 'यहां आकर बहुत अच्छा लगा और इस अवॉर्ड के लिए बहुत आभारी हूं. मुझे एक सीरीज कैटेगरी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस पॉपुलर का अवॉर्ड मिला है. हम जो हैं, वह हमारे दर्शकों की वजह से हैं. हीरामंडी को मिल रहे प्यार और अचीवमेंट को लेकर हर को सेलिब्रेट कर रहा है. मैं हमेशा मानती हूं कि हम इंडियन फिल्म इंडस्ट्री हैं. हम एक साथ काफी स्ट्रॉन्ग हैं.'
इवेंट में पहुंचे ये सितारें
इस इवेंट में मन्नारा चोपड़ा, नीना गुप्ता, अदिति भाटिया, मनीष पॉल, डोनल बिस्ट, हेलन शास्त्री, जिम सर्भ, फ्रेडी दारूवाला, प्रियामणि, दर्शन कुमार, मनीषा रानी, सुभाश्री गांगुली, माहिरा शर्मा, मधुरिमा तुली पहुंचे. बॉलीवुड एक्टर इशान खट्टर, तनीषा मुखर्जी, कोमिका आंचल, रकुल प्रीत सिंह, शोबिता धूलिपाला, ईशा मालविया, वामिका गब्बी, नायरा बनर्जी, अविका गौर, नीति मोहन, सारा, कबीर खान, मनोज बाजपेयी, राणा दग्गुपति समेत कई सितारों ने अपने ग्लैमरस का तड़का लगाया.