दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: 'हीरामंडी' की 'बिब्बोजान' अदिति राव हैदरी ने जीता SIIMA अवार्ड - ADITI RAO HYDARI - ADITI RAO HYDARI

Aditi Rao Hydari Wins SIIMA: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने साइमा (साउथ इंडियन इंटरनेशनल फिल्म अवॉर्ड) का खिताब अपने नाम किया है. इस सम्मान के बाद एक्ट्रेस ने फैंस और दर्शकों को शुक्रियाअदा किया है. देखें वीडियो...

Aditi Rao Hydari
अदिति राव हैदरी (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jul 22, 2024, 8:19 AM IST

मुंबई:अदिति राव हैदरी ने इन दिनों अपने हीरामंडी के किरदार बिब्बोजान को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हुई है. बीते रविवार (21 जुलाई) को एक्ट्रेस साउथ इंडियन इंटरनेशनल फिल्म अवॉर्ड (साइमा) में पहुंची, जहां उन्हें साइमा से सम्मानित किया गया. उन्होंने पॉपुलर सीरीज कैटेगेरी में ये अवॉर्ड जीता है.

एक न्यूज एजेंसी ने अवॉर्ड फंक्शन ने अदिति राव हैदरी का वीडियो भी साझा किया है. वीडियो में एक्ट्रेस अवॉर्ड के साथ नजर आ रही हैं. फैंस और दर्शकों को आभार जताते हुए 'बिब्बोजान' हैं, 'यहां आकर बहुत अच्छा लगा और इस अवॉर्ड के लिए बहुत आभारी हूं. मुझे एक सीरीज कैटेगरी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस पॉपुलर का अवॉर्ड मिला है. हम जो हैं, वह हमारे दर्शकों की वजह से हैं. हीरामंडी को मिल रहे प्यार और अचीवमेंट को लेकर हर को सेलिब्रेट कर रहा है. मैं हमेशा मानती हूं कि हम इंडियन फिल्म इंडस्ट्री हैं. हम एक साथ काफी स्ट्रॉन्ग हैं.'

इवेंट में पहुंचे ये सितारें
इस इवेंट में मन्नारा चोपड़ा, नीना गुप्ता, अदिति भाटिया, मनीष पॉल, डोनल बिस्ट, हेलन शास्त्री, जिम सर्भ, फ्रेडी दारूवाला, प्रियामणि, दर्शन कुमार, मनीषा रानी, ​​सुभाश्री गांगुली, माहिरा शर्मा, मधुरिमा तुली पहुंचे. बॉलीवुड एक्टर इशान खट्टर, तनीषा मुखर्जी, कोमिका आंचल, रकुल प्रीत सिंह, शोबिता धूलिपाला, ईशा मालविया, वामिका गब्बी, नायरा बनर्जी, अविका गौर, नीति मोहन, सारा, कबीर खान, मनोज बाजपेयी, राणा दग्गुपति समेत कई सितारों ने अपने ग्लैमरस का तड़का लगाया.

SIIMA अवार्ड में शामिल बॉलीवुड सितारे (ANI)

साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स (SIIMA) इस समय चल रहा है, जिसमें हिंदी और क्षेत्रीय दोनों भाषाओं में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म से बेहतरीन ओरिजिनल कंटेंट का सम्मान किया जा रहा है. इस इवेंट में कई मशहूर हस्तियां शामिल हुई हैं. यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जाने वाली वेब सीरीज और फिल्मों में बेस्ट कंटेट और परफॉर्मेंस को उजागर करता है.

SIIMA अवार्ड में शामिल बॉलीवुड सितारे (ANI)

एएनआई के अनुसार, हिंदी कंटेंट कैटेगरी में, अमेजन प्राइम 40 नॉमिनेशन के साथ सबसे आगे है, उसके बाद नेटफ्लिक्स 32, जी5 17, डिज्नी हॉटस्टार 15, सोनी लिव 10 और जियो सिनेमा 8 नॉमिनेशन के साथ दूसरे स्थान पर है. इस बीच, क्षेत्रीय कंटेंट केटेगरी में, अहा तेलुगु 35 नॉमिनेशन के साथ सबसे आगे है, अमेजन प्राइम 28, अहा तमिल 12, डिज्नी हॉटस्टार 9, जी5 और होइचोई 5-5 और सोनी लिव 2 नॉमिनेशन के साथ तीसरे स्थान पर है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details