दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'कबीर सिंह' के एक्टर ने बोला, 'अगर 200 करोड़ भी देते, तो भी 'एनिमल' में काम नहीं करता - Adil Hussain - ADIL HUSSAIN

Sandeep Reddy Vanga Animal : 'कबीर सिंह' में काम कर चुके इस एक्टर ने कहा है, अगर मुझे 200 करोड़ रुपये भी मिलते तो भी मैं संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल नहीं करता.

Ranbir Kapoor
रणबीर कपूर (IMAGE- IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 12, 2024, 10:23 AM IST

हैदराबाद :रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर मेगाब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनिमल' अभी भी चर्चा में है. एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़े और साथ ही खूब आलोचना भी सही. इधर, एक्टर आदिल हुसैन और एनिमल के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के बीच वॉर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब आदिल हुसैन ने अपने ताजा बयान में कहा है कि अगर उन्हें 200 करोड़ रुपये भी बतौर फीस ऑफर होते, तो भी वह फिल्म एनिमल नहीं करते. बता दें, आदिल हुसैन ने संदीप की फिल्म 'कबीर सिंह' में काम किया था.

आदिल हुसैन की नजर में संदीप रेड्डी वांगा एक माइसोजिनिस्ट हैं, (यानि औरतों की इज्जत ना करने वाला और औरत को उपभोग की वस्तु मानने वाला इंसान). इस पर संदीप रेड्डी ने का पारा हाई हो गया और उन्होंने फिल्म कबीर सिंह में उनके किरदार को AI की मदद से बदलने की बात कही थी. बता दें, संदीप ने आदिल हुसैन के लिए एक बयान में कहा था, आपने 30 आर्ट फिल्में की, लेकिन आपको कोई नहीं जानता, मगर मेरी एक फिल्म कबीर सिंह से आप लोगों की नजरों में आए, मुझे पछतावा है कि मैंने आपको कास्ट किया है'.

संदीप के बयान पर पलटवार करते हुए आदिल ने कहा, मैं इस पर अब क्या कहूं? यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह ऐसा सोचते हैं, उनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई की और शायद उनकी ऐसी सोच बन गई है'.

आदिल हुसैन ने कहा, मुझे कबीर सिंह का कलेक्शन नहीं पता लेकिन लाइफ ऑफ पाई ने 1 बिलियन डॉलर की कमाई की थी, मुझे नहीं लगता कि वह उससे कंपीट कर सकते हैं, मैंने अभी एनिमल तक नहीं देखी'. वहीं, जब उनसे हालिया इंटरव्यू में पूछा गया कि अगर उन्हें एनिमल में रोल मिलता तो, इस पर एक्टर ने कहा अगर वो मुझे 100-200 करोड़ भी देते तो भी मैं ऐसी फिल्म नहीं करूंगा'.

ये भी पढ़ें :

'कबीर सिंह' करके पछता रहे इस एक्टर को अब डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा का करारा जवाब, बोले- - Sandeep Reddy Vanga Adil Husaain


ABOUT THE AUTHOR

...view details