दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

सुशांत सिंह राजपूत का घर खरीदने पर अदा शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- जब मैं वहां गई तो... - Adah Sharma - ADAH SHARMA

Adah Sharma : खूबसूरत एक्ट्रेस अदा शर्मा ने दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के घर खरीदने पर चुप्पी तोड़ी है. साथ ही बताया है कि जब वह वहां गई थीं तो उनके साथ क्या हुआ था.

Adah Sharma
सुशांत सिंह राजपूत

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 6, 2024, 1:11 PM IST

मुंबई : द केरल स्टोरी फेम एक्ट्रेस अदा शर्मा बीते साल से दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का घर खरीदने के लिए चर्चा में हैं. हालांकि एक्ट्रेस ने अभी तक भी इस पर अपना रिएक्शन नहीं दिया था, लेकिन अब इन खबरों पर एक्ट्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है.

बता दें, सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमयी मौत के बाद से उनका मुंबई वाला अपार्टमेंट अभी तक खाली है. अभी तक इसे कोई किराएदार नहीं मिला है. वहीं, जब बीते साल एक्ट्रेस अदा शर्मा ने सुशांत सिंह राजपूत के अपार्टमेंट का दौरा किया तो बातें बनने लगीं कि एक्ट्रेस इस अपार्टमेंट को खरीद रही हैं.

अब हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इस पर चुप्पी तोड़ी है. अदा ने इन खबरों पर कहा है, फिलहाल मैं यह कहूंगी कि मैं सभी के दिलों में रहती हूं, कुछ भी बोलने का एक समय होता है, लेकिन जब मैं यह अपार्टमेंट देखने गई तो मीडिया अटेंशन पाकर खुश हुई, लेकिन मैं अपनी प्राइवेसी की रक्षा करती हूं'.

एक्ट्रेस ने आगे कहा, सुशांत के लिए मेरे मन में सम्मान है और मैं ऐसे व्यक्ति के बात करना गलत है जो दुनिया में है ही नहीं, सुशांत ने अच्छी फिल्में की है, मैं उसके लिए खड़ी नहीं हूं, लेकिन उनका सम्मान जरूर करती हूं. बता दें, अदा शर्मा पिछली बार फिल्म 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' में दिखी थीं. इस फिल्म को सुदीप्तो सेन ने डायरेक्ट किया है, जोकि फ्लॉप साबित हुई है. इस जोड़ी ने 'द केरल स्टोरी' से बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details