मुंबई:मंसूर अली खान केस के बाद अब पूर्व एआईएडीएमके मेंबर एवी राजू ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सफल एक्ट्रेस तृषा कृष्णन पर विवादित कमेंट कर दिया है. ऐसे में अभद्र टिप्पणी को लेकर लियो एक्ट्रेस शांत नहीं बैठीं और उन्होंने मामले को लेकर एवी राजू को मानहानि का नोटिस भेजा है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर उनके वकीलों द्वारा भेजा गया मानहानि नोटिस शेयर किया है.
अभद्र टिप्पणी मामले में 'लियो' एक्ट्रेस तृषा कृष्णन ने एवी राजू को भेजा मानहानि नोटिस, कही ये बात - तृषा कृष्णन एवी राजू
Trisha sends defamation notice to Av Raju : अभद्र टिप्पणी मामले में लियो स्टार तृषा कृष्णन ने एवी राजू को मानहानि नोटिस भेजा है. नोटिस में एक्ट्रेस ने कानूनी कार्रवाई की भी बात कही है.
Published : Feb 22, 2024, 3:48 PM IST
तृषा कृष्णन कर सकती हैं कानूनी कार्रवाई
तृषा कृष्णन ने एक्स पर अपने वकीलों द्वारा राजू को भेजे गए मानहानि नोटिस की तस्वीरें शेयर की हैं. नोटिस मे तृषा के वकीलों ने उनसे मुआवजा देने के लिए कहा है. हालांकि, तृषा ने उनसे मांगी गई राशि को अस्पष्ट कर दिया है और उन्होंने राजू को नोटिस मिलने के 24 घंटे बाद बिना शर्त माफी मांगने, तृषा पर कोई और अपमानजनक बयान जारी नहीं करने और सोशल मीडिया पर शेयर्ड सभी पोस्ट को हटाने के लिए भी कहा है. नोटिस में यह भी दावा किया गया कि ऐसा करने में विफल रहने पर राजू के खिलाफ आपराधिक और नागरिक कार्रवाई होगी.
यह है पूरा मामला
हाल ही में एआईएडीएमके से निकाले गए पूर्व मेंबर एवी राजू ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि तृषा को एक विधायक के आग्रह पर एक खास रकम के साथ एक रिसॉर्ट में लाया गया था. वहीं, उनके आरोपों का जवाब देते हुए तृषा ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा 'घटिया और घृणित लोगों को बार-बार देखना घृणित है. ये लोग सुर्खियों में आने के लिए किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं. निश्चिंत रहें, आवश्यक और कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अब से जो कुछ भी कहने और करने की आवश्यकता होगी वह मेरे कानूनी विभाग से होगा.