जयपुर.अपकमिंग फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के प्रमोशन के लिए एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर जयपुर पहुंचीं. इस मौके पर जाह्नवी कपूर ने कहा कि फिल्म महेंद्र और महिमा के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी शादी तय होती है. फिल्म की कहानी लव स्टोरी के साथ-साथ जिम्मेदारी और दबाव में अपने मरे हुए सपने को फिर से जिंदा करने और उसे जीने की कहानी को बहुत ही खूबसूरती से दर्शाती है.
क्रिकेट पर आधारित :जाह्नवी कपूर ने कहा कि ये फिल्म क्रिकेट पर आधारित है. फिल्म में उन्होंने सूर्यकुमार यादव के प्रसिद्ध 'स्कूप शॉट' को आजमाने की कोशिश की है. इसकी परिभाषा सिर्फ एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह फिल्म भावनाओं का मीठा समंदर है. जाह्नवी ने कहा कि हाल ही में जारी किए गए फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. यह फिल्म एक ऐसे कपल के जीवन पर आधारित है, जिन्हें क्रिकेट देखना और खेलना बहुत पसंद है, लेकिन परिवार की जिम्मेदारियों के आगे उन्हें अपनी इच्छाओं को दबाना पड़ता है. आगे चल कर दोनों अपने मन की सुनते हैं और मिस्टर माही मिसेज माही को मैदान में उतार कर दोनों के सपनों को एक नए पंख देता है.