मुंबई:साउथ सुपरस्टार सूर्या 23 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले हैं इस मौके पर चेन्नई साउथ जिला सूर्या चैरिटी की ओर से चेन्नई राजीव गांधी सरकारी जनरल हॉस्पिटल में 400 से अधिक लोगों ने ब्लड डोनेट किया. फैंस कई और जिलों में फैन क्लब की ओर से ब्लड डोनेट करने का प्लान बना रहे हैं और केवल सूर्या के जन्मदिन पर ही नहीं फैंस ने जहां कहीं भी इसकी जरुरत हो वहां ब्लड डोनेशन प्रोसेस शुरु करने का प्लान बनाया है.
सूर्या ने की फैंस की तारीफ
इस नेक काम को करने के लिए सूर्या ने अपने फैंस की खूब तारीफ की.फैन्स की इस सर्विस की सराहना करते हुए एक्टर सूर्या ने वीडियो कॉल के जरिए फैन्स की खूब सराहना की. पिछले साल सूर्या के बर्थडे के मौके पर 2000 से ज्यादा लोगों ने ब्लड डोनेट किया था. एक्टर सूर्या ने उन्हें पर्सनल रूप से इनवाइट किया और उन्हें बधाई दी और कहा कि वह अब से हर साल रक्तदान करेंगे. इसके बाद फैंस ने रक्तदान किया आज उन्होंने ब्लड डोनेट कर फैंस और एक्टर्स के लिए मिसाल कायम की है.