राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / entertainment

फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार न्यू ईयर सेलिब्रेट करने परिवार के साथ पहुंचे गुलाबी नगरी - AKSHAY KUMAR IN RAJASTHAN

न्यू ईयर करेंगे सेलिब्रेट करने के लिए एक्टर अक्षय कुमार परिवार के साथ जयपुर पहुंचे हैं.

एक्टर अक्षय कुमार
एक्टर अक्षय कुमार (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 31, 2024, 6:49 AM IST

Updated : Dec 31, 2024, 9:50 AM IST

जयपुर :न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए पिंक सिटी डेस्टिनेशन वेन्यू बना हुआ है. देसी-विदेशी पर्यटक नए साल का जश्न मनाने के लिए जयपुर पहुंच रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपने परिवार के साथ सोमवार को जयपुर पहुंचे. इस बार अक्षय कुमार जयपुर में न्यू ईयर सेलिब्रेट करेंगे. अक्षय कुमार जयपुर के दिल्ली रोड पर आमेर इलाके में होटल लीला पैलेस में ठहरे हुए हैं. लीला पैलेस में अक्षय कुमार अपने परिवार के साथ खास अंदाज में नया साल सेलिब्रेट करेंगे.

बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार सोमवार शाम को जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे. जयपुर एयरपोर्ट पर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को देखकर काफी संख्या में प्रशंसकों की भीड़ लग गई. लोगों ने एयरपोर्ट से बाहर आते समय अक्षय कुमार के फोटो वीडियो भी अपने मोबाइल में कैद किया. जयपुर एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा के बीच अक्षय कुमार कार में बैठकर होटल लीला पैलेस के लिए रवाना हो गए. आमेर में दिल्ली रोड पर कूकस स्थित होटल लीला पैलेस में अक्षय कुमार नए साल का जश्न मनाएंगे. अक्षय कुमार के साथ उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना और बच्चे आए हैं. दिल्ली रोड पर होटल लीला पैलेस में अक्षय कुमार और उनके परिवार के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.

पढे़ं.स्वर्णनगरी में नए साल के स्वागत के लिए उमड़ी सैलानियों की भीड़, होटल और रिसॉर्ट फुल, व्यवसायियों में उत्साह

गुलाबी नगरी में पर्यटकों की ज्यादा आवक होने से शहर के होटल भी हाउसफुल चल रहे हैं. गुलाबी नगरी के सभी पर्यटक स्थलों पर सैलानियों का हुजूम उमड़ रहा है. शहर में पर्यटक वाहनों की संख्या ज्यादा होने से जाम के हालात देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से यातायात व्यवस्थाओं को लेकर विशेष प्रबंध किए गए हैं. आमेर में यातायात की वनवे व्यवस्था की गई है.

Last Updated : Dec 31, 2024, 9:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details