दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: विवादों में फंसी प्रभास की 'कल्कि 2898 एडी', धार्मिक तथ्यों से छेड़छाड़ के आरोप में मेकर्स को लीगल नोटिस - Kalki 2898 AD - KALKI 2898 AD

Kalki 2898 AD Legal Notice: प्रभास, बिग बी और दीपिका पादुकोण स्टारर 'कल्कि 2898 एडी' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. इसी बीच फिल्म के लिए एक मुसीबत खड़ी हो गई है. दरअसल पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मेकर्स को फिल् में धार्मिक तथ्यों से छेड़छाड़ के मामले में लीगल नोटिस भेजा है.

Kalki 2898 AD
कल्कि 2898 एडी (Film Poster (instagram- actorprabhas))

By IANS

Published : Jul 21, 2024, 5:46 PM IST

Updated : Jul 21, 2024, 7:47 PM IST

मुंबई:बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' विवादों में घिर गई है. दरअसल पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने फिल्म के मेकर्स, निर्देशक और कलाकारों को नोटिस भेजकर धार्मिक तथ्यों और धार्मिक किताबों से छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, 'भले आप हमारी आस्था का सम्मान न करें, लेकिन उसका अपमान भी न करें. कल्कि भगवान विष्णु का अंतिम अवतार हैं, कल्कि नारायण का अवतार कहां होगा, कब होगा, कैसे होगा, किसके यहां होगा, उनकी मां का नाम क्या होगा, उनके पिता का नाम क्या होगा, उस स्थान का नाम क्या होगा, यह सब पुराणों में बताया गया है. तो आखिर इससे खिलवाड़ क्यों किया जा रहा है, इससे छेड़छाड़ क्यों की जा रही है?

आचार्य प्रमोद कृष्णम (ANI)

शास्त्रों से छेड़छाड़ करने के लगाए आरोप

उन्होंने आगे कहा कि किसी को फिल्म बनानी है तो बनाए, इस पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन अभिव्यक्ति की आजादी और मनोरंजन के नाम पर चंद पैसों के लिए आप हमारे शास्त्रों से खिलवाड़ करना, यह ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि भगवान के कल्कि अवतार का इंतजार करोड़ों लोग कर रहे हैं. अभी 19 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल्कि धाम का शिलान्यास किया है, जहां भगवान कल्कि आएंगे. उनके आने से पहले श्री कल्कि धाम का शिलान्यास हो रहा है. आप भगवान कल्कि के बारे में जो पुराणों में लिखा है, उससे इधर-उधर नहीं जा सकते.

नोटिस का जवाब नहीं आया तो जाएंगे कोर्ट

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बताया कि उन्होंने फिल्म के मेकर्स और निर्देशक से पूछा है कि आखिर आपको क्या मिलेगा हमारी आस्था को ठेस पहुंचाकर? उन्होंने कहा कि नोटिस के जवाब का इंतजार है. उसके बाद अदालत में जाएंगे, लेकिन किसी भी कीमत पर सनातन की संस्कृति, सभ्यता और संस्कार तथा शास्त्रों से खिलवाड़ करने की अनुमति किसी को नहीं दी जा सकती.

एडवोकेट उज्ज्वल कुमार शर्मा ने बताया कि उन्होंने संभल स्थित कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम की शिकायत पर फिल्म मेकर्स को नोटिस भेजा है. हाल ही में आई फिल्म कल्कि के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर को एक कानूनी नोटिस भेजा गया है. यह फिल्म हिंदू धर्म को ठेस पहुंचाती है, हमारे पुराण में लिखा है कि भगवान विष्णु व्यास जी के घर संभल में पैदा होंगे और उन्होंने फिल्म में भगवान का जन्म आर्टिफिशियल इनसेमिनेशन के जरिए दिखाया गया है. इन्हीं सब बातों को लेकर हमने लीगल नोटिस दिया है. उन्होंने अगर फिल्म के अंदर बदलाव नहीं किया तो हम उनके खिलाफ कोर्ट भी जाएंगे.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jul 21, 2024, 7:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details