मुंबई:बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' विवादों में घिर गई है. दरअसल पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने फिल्म के मेकर्स, निर्देशक और कलाकारों को नोटिस भेजकर धार्मिक तथ्यों और धार्मिक किताबों से छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, 'भले आप हमारी आस्था का सम्मान न करें, लेकिन उसका अपमान भी न करें. कल्कि भगवान विष्णु का अंतिम अवतार हैं, कल्कि नारायण का अवतार कहां होगा, कब होगा, कैसे होगा, किसके यहां होगा, उनकी मां का नाम क्या होगा, उनके पिता का नाम क्या होगा, उस स्थान का नाम क्या होगा, यह सब पुराणों में बताया गया है. तो आखिर इससे खिलवाड़ क्यों किया जा रहा है, इससे छेड़छाड़ क्यों की जा रही है?
शास्त्रों से छेड़छाड़ करने के लगाए आरोप
उन्होंने आगे कहा कि किसी को फिल्म बनानी है तो बनाए, इस पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन अभिव्यक्ति की आजादी और मनोरंजन के नाम पर चंद पैसों के लिए आप हमारे शास्त्रों से खिलवाड़ करना, यह ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि भगवान के कल्कि अवतार का इंतजार करोड़ों लोग कर रहे हैं. अभी 19 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल्कि धाम का शिलान्यास किया है, जहां भगवान कल्कि आएंगे. उनके आने से पहले श्री कल्कि धाम का शिलान्यास हो रहा है. आप भगवान कल्कि के बारे में जो पुराणों में लिखा है, उससे इधर-उधर नहीं जा सकते.