दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

कमल हासन की 'इंडियन 2' की सामने आई रिलीज डेट! जानें कब दस्तक देगी सिनेमाघरों में - Kamal Haasan Indian 2 - KAMAL HAASAN INDIAN 2

Indian 2 Release: डायरेक्टर शंकर पिछले कुछ समय से कमल हासन की 'इंडियन 2' के पोस्ट-प्रोडक्शन पर काम कर रहे हैं. अब रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी रिलीज डेट सामने आ गई है.

Indian 2
इंडियन 2 (INSTAGRAM/ Kamal Haasan)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 15, 2024, 5:43 PM IST

Updated : May 15, 2024, 11:00 PM IST

मुंबई:साउथ एक्टर कमल हासन और निर्देशक शंकर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'इंडियन 2' का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक कमल हासन की यह फिल्म अब रिलीज के लिए तैयार है. जीहां खबरें हैं कि इंडियन 2 को रिलीज डेट मिल गई है. आइए जानते हैं मेगास्टार की यह फिल्म सिनेमाघरों में कब रिलीज होगी.

जानें कब रिलीज होगी इंडियन 2

कमल हासन की इंडियन 2 का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. नई रिलीज डेट के बारे में अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट कुछ दिनों में होने की उम्मीद है. जैसा कि कमल हासन ने यह कंफर्म हुआ है कि इंडियन 2 के पोस्ट प्रोडक्शन का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है. निर्देशक शंकर पिछले कुछ महीनों से 'इंडियन 2' और 'गेम चांगर' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. जुलाई में रिलीज होने वाली 'इंडियन 2' को लेकर ट्रेड सर्किल में चर्चा है. खबरों की मानें तो मेकर्स ने रिलीज डेट 12 जुलाई तय की है.

कमल हासन ने फिल्म के बारे में अपडेट शेयर करते हुए बताया था कि, 'हमने 'इंडियन 2' और 'इंडियन 3' पूरी कर ली है. पोस्ट-प्रोडक्शन 'इंडियन 2' का काम अभी चल रहा है. हम इसे खत्म करने के बाद 'इंडियन 3' के पोस्ट-प्रोडक्शन पर काम शुरू करेंगे. 'इंडियन 2' को पिछले कुछ वर्षों में कई बाधाओं का सामना करना पड़ा है. फिल्म सेट पर एक क्रेन दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद शूटिंग रोक दी गई. फिल्म के कलाकारों में कमल हासन, सिद्धार्थ, काजल अग्रवाल, रकुल प्रीत सिंह, एसजे सूर्या, बॉबी सिम्हा, प्रिया भवानी शंकर और समुथिरकानी खास रोल में हैं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : May 15, 2024, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details