मुंबई: लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर रहे आमिर खान अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' के साथ वापसी कर रहे हैं. फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइडेट हैं. 2007 में 'तारे जमीन पर' की सफलता के बाद, फैंस को 16 साल के अंतराल के बाद, अगली कड़ी का बेसब्री से इंतजार है. खबर है कि सीक्वल के लिए फिल्मांकन जल्द ही शुरू होने वाला है, जिसका पहला शेड्यूल दिल्ली में निर्धारित किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर खान अगले महीने अपने आगामी प्रोजेक्ट 'सितारे जमीन पर' की शूटिंग के लिए दिल्ली जाएंगे. इस फिल्म की शूटिंग के लिए वह करीब 11 बच्चों के साथ राजधानी आएंगे. इसमें अन्य स्टार कास्ट के सदस्य भी होंगे. हालांकि मेकर्स की ओर से इसके बारे में अब तक को ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.