नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद कोर्ट नंबर 1 से बाहर निकलते हुए देखे गए. 'लापता लेडीज' की स्क्रीनिंग के लिए 'पीके' एक्टर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे. आमिर खान के प्रोडक्शन वाली फिल्म 'लापता लेडीज' को आज, 9 अगस्त शाम को जेंडर सेंसिटाइजेशन प्रोग्राम के तहत सुप्रीम कोर्ट में दिखाया जाएगा.
शुक्रवार 9 अगस्त को बॉलीवुड स्टार आमिर खान अपनी फिल्म 'लापता लेडीज' की स्क्रीनिंग में शामिल होने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे. भारत के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ ने सुपरस्टार आमिर खान का स्वागत किया. न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ ने कहा, 'मैं कोर्ट में भगदड़ नहीं चाहता, लेकिन हम आमिर खान का स्वागत करते हैं जो फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए यहां आए.'
फिल्म को जेंडर सेंसिटाइजेशन प्रोग्राम के तहत यहां दिखाया जा रहा है. मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने 9 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में 'लापता लेडीज' की स्क्रीनिंग का आयोजन किया है. स्क्रीनिंग का आयोजन सी-ब्लॉक प्रशासनिक भवन परिसर के सभागार में रखा गया है. यह फिल्म न्यायाधीशों और रजिस्ट्री के सदस्यों को दिखाई जाएगी. स्क्रीनिंग का समय शाम 4.15 बजे से 6.20 बजे तक है.