रैंप पर सिद्धार्थ मल्होत्रा संग फ्लर्ट करके ट्रोल हुई मॉडल, बाद में कियारा से मांगी माफी, बोलीं- ये हमारा काम... - Sidharth Kiara - SIDHARTH KIARA
Model Apologises To Kiara Advani: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक मॉडल के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें उनकी केमिस्ट्री ने खूब सुर्खियां बटोरीं. लेकिन मॉडल सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गईं जिसके बाद उन्हें कियारा से माफी भी मांगनी पड़ी. आइए जानते हैं क्या मामला?
मुंबई: हम सभी जानते हैं कि सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म इंडस्ट्री के सबसे हैंडसम और हॉट एक्टर्स में से एक हैं. इसीलिए उन्हें करोड़ों लोग सोशल मीडिया पर फॉलो भी करते हैं. साथ ही उनसे जुड़ी हर एक अपडेट के लिए इंतजार करते हैं लेकिन हाल ही में उनके फैंस तब नाराज हो गए जब एक फैशन शो में सिद्घार्थ मल्होत्रा के साथ एक मॉडल नजर आई. फैशन शो के इस वायरल वीडियो में फैंस को मॉडल का इतने करीब जाना पसंद नहीं आया और वह सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो गई. जिसके बाद उन्हें कियारा से माफी भी मांगनी पड़ी. आइए जानते हैं क्या है मामला?
मॉडल ने कियारा से मांगी माफी
दरअसल सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हाल ही में दिल्ली में एक फैशन शो के दौरान रेट्रो थीम वाले संगीत सेट-अप में डिजाइनर शांतनु और निखिल के लिए वॉक किया. जिसमें उनके साथ मॉडल एलिसिया कौर भी शामिल हुईं, जिन्होंने इस पल को खास बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ा, और वे सिद्धार्थ के साथ कुछ ज्यादा ही फ्लर्ट करने लगी. जिसे देखकर सिद्घार्थ के फैंस थोड़े नाराज हो गए और उन्होंने मॉडल को सोशल मीडिया पर खरी-खोटी सुना दी. सबसे ज्यादा कमेंट सेक्शन में कियारा कहां है या कियारा से माफी मांगो जैसी बातें हुई. फैंस के इस तरह के कमेंट्स के बाद मॉडल ने भी इसे मजेदार अंदाज में लिया और अपने इंस्टाग्राम पर लिखा ‘सॉरी कियारा’ शो के कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं और इस पर अभी भी लोगों के कई कमेंट्स आ रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा को पिछली बार सागर अम्ब्रे और पुष्कर ओझा की फिल्म योद्धा में देखा गया था. धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित यह फिल्म 15 मार्च, 2024 को रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल वे दिनेश विजान के लिए कृति सेनन के साथ एक रोमांटिक कॉमेडी पर चर्चा कर रहे हैं. जिसे दसवीं फेम तुषार जलोटा डायरेक्ट करेंगे.