दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

मिस वर्ल्ड 2024 फिनाले : करण जौहर से नेहा कक्कड़ तक, ये इंडियन सेलेब्स करेंगे धमाका, जानें कौन करेगा जज - 71वां मिस वर्ल्ड 2024 फिनाले

71st Miss World 2024 Finale : भारत में पूरे 28 साल बाद यह प्रतियोगिता होस्ट होने जा रही है. जानिए बॉलीवुड से कौन-कौन से स्टार्स 71वें मिस वर्ल्ड फिनाले में अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 9, 2024, 11:00 AM IST

मुंबई :71वीं मिस वर्ल्ड पेजेंट प्रतियोगिता 2024 फिनाले का आज मुंबई में आगाज होने जा रहा है. 28 साल बाद मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता भारत में होने जा रही है, जो कि देश के लिए गर्व करने का पल है. भारत से इस बार फेमिना मिस इंडिया सिनी शेट्टी मिस वर्ल्ड 2024 को रिप्रजेंट करेंगी. सिनी शेट्टी के अलावा मिस वर्ल्ड 2024 फिनाले में इंडियन सेलेब्स भी नजर आने वाले हैं, जो अपनी परफॉर्मेंस से धमाका करेंगे. आइए जानते हैं मिस वर्ल्ड 2024 फिनाले में कौन-कौनसे सेलेब्स अपना जलवा दिखाने जा रहे हैं.

करण जौहर

मिस वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन ने हाल ही में उन इंडियन स्टार्स के नामों को सामने लाया था, जो मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 2024 के फिनाले में अपना जलवा दिखाएंगे, इसमें पॉपुलर फिल्ममेकर करण जौहर का नाम भी शामिल है. मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 2024 फिनाले को करण जौहर होस्ट करेंगे.

मीगन यंग

वहीं, साल 2013 की मिस वर्ल्ड मीगन यंग (फिलीपींस) करण जौहर के साथ 71वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 2024 फिलाने को होस्ट करेंगी.

नेहा और टोनी कक्कर

मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 2024 फिनाले में बहन-भाई (नेहा कक्कर और टोनी कक्कर) की हिट सिंगिंग जोड़ी भी अपना जलवा दिखाती नजर आएगी. टोनी और नेहा अपने गाने और डांस से इस वर्ल्ड प्रतियोगिता में चार चांद लगाएंगे.

शान

नेहा और टोनी कक्कर के साथ-साथ मशहूर इंडियन सिंगर शान भी 71वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 2024 के फिनाले में अपने गानों से समा बाधेंगे.

जूरी में होंगे रजत शर्मा

वहीं, इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर इन चीफ रजत शर्मा 71वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 2024 फिनाले में बतौर जज दिखेंगे. पत्रकार ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है.

पत्रकार ने लिखा है, 'ग्लैमर और एक्साइटमेंट की शाम मेरे साथ 71वें मिस वर्ल्ड फेस्टिवल 2024 से जुड़ें, इस बार भारत में हो रही इस प्रतियोगिता को मैं जज कर रहा हूं, इस स्पेशल मोमेंट को मिस न करें, सोनी लिव पर 9 मार्च को इसका सीधा प्रसारण होगा, भारतीय टाइम जोन के अनुसार आज शाम 7:30 बजे और लंदन के टाइम जोन के अनुसार दोपहर 2 बजे इसे लाइव देखा जा सकता है.'

ये भी पढ़ें : 71वां मिस वर्ल्ड फिनाले: जानें कब-कहां देखें LIVE, भारत को कौन करेगी रिप्रजेंट, ये खिताब जीत चुकी हैं 6 भारतीय सुंदरियां


ABOUT THE AUTHOR

...view details