मुंबई:हाल ही में एक्टर सैफ अली खान के घर में चोर घुसने पर फिल्म इंडस्ट्री में हडकंप मच गया. मुंबई के पॉश इलाके में रहने के बावजूद ऐसी घटना होने पर सिक्योरिटी पर सवाल उठाए गए. ये मामला ठंडा भी नहीं हुआ कि अब इंडस्ट्री की एक और महत्वपूर्ण हस्ती म्यूजिक कंपोजर प्रीतम चक्रवर्ती के ऑफिस में लाखों की चोरी का मामला सामने आया है. मुंबई पुलिस ने 40 लाख की चोरी की शिकायत दर्ज की है.
ऑफिस बॉय पर चोरी का आरोप
चोरी घटना 4 फरवरी को दोपहर 2 बजे के आसपास प्रीतमल के गोरेगांव स्थित ऑफिस में हुई. इसी दिन ऑफिस में 40 लाख रुपये कैश आए थे और यह पैसे मैनेजर विनीत छेड़ा के पास थे उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिस वक्त पैसे आए विनीत के साथ ऑफिस बॉय आशीष सयाल, कमाल दिशा और अहमद मौजूद थे. पैसों का बैग ऑफिस में रखकर विनीत प्रीतम के फ्लैट में चले गए.
जब आशीष वापस लौटे तो उन्हें पता चला कि वहां से पैसों का बैग गायब है. ऑफिस स्टाफ से पूछताछ करने पर पता चला कि बैग प्रीतम के घर ले जाने के बहाने से आशीष लेकर गया है. जब मैनेजर ने आशीष से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की तो उसका फोन बंद आया. जिसके बाद उन्होंने प्रीतम को बताया. म्यूजिशियन के कहने पर मैनेजर ने पुलिस में शिकायत दर्ज की. फिलहाल आशीष फरार है और किसी के संपर्क में नहीं है.