दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

म्यूजिक कंपोजर प्रीतम चक्रवर्ती के ऑफिस में घुसा चोर, उड़ाए लाखों रुपये, FIR दर्ज - PRITAM CHAKRABORTY

म्यूजिशियन प्रीतम चक्रवर्ती के ऑफिस में लाखों की चोरी के मामले में मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.

Pritam Chakraborty
प्रीतम चक्रवर्ती (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 9, 2025, 12:15 PM IST

Updated : Feb 9, 2025, 12:47 PM IST

मुंबई:हाल ही में एक्टर सैफ अली खान के घर में चोर घुसने पर फिल्म इंडस्ट्री में हडकंप मच गया. मुंबई के पॉश इलाके में रहने के बावजूद ऐसी घटना होने पर सिक्योरिटी पर सवाल उठाए गए. ये मामला ठंडा भी नहीं हुआ कि अब इंडस्ट्री की एक और महत्वपूर्ण हस्ती म्यूजिक कंपोजर प्रीतम चक्रवर्ती के ऑफिस में लाखों की चोरी का मामला सामने आया है. मुंबई पुलिस ने 40 लाख की चोरी की शिकायत दर्ज की है.

ऑफिस बॉय पर चोरी का आरोप

चोरी घटना 4 फरवरी को दोपहर 2 बजे के आसपास प्रीतमल के गोरेगांव स्थित ऑफिस में हुई. इसी दिन ऑफिस में 40 लाख रुपये कैश आए थे और यह पैसे मैनेजर विनीत छेड़ा के पास थे उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिस वक्त पैसे आए विनीत के साथ ऑफिस बॉय आशीष सयाल, कमाल दिशा और अहमद मौजूद थे. पैसों का बैग ऑफिस में रखकर विनीत प्रीतम के फ्लैट में चले गए.

जब आशीष वापस लौटे तो उन्हें पता चला कि वहां से पैसों का बैग गायब है. ऑफिस स्टाफ से पूछताछ करने पर पता चला कि बैग प्रीतम के घर ले जाने के बहाने से आशीष लेकर गया है. जब मैनेजर ने आशीष से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की तो उसका फोन बंद आया. जिसके बाद उन्होंने प्रीतम को बताया. म्यूजिशियन के कहने पर मैनेजर ने पुलिस में शिकायत दर्ज की. फिलहाल आशीष फरार है और किसी के संपर्क में नहीं है.

संदिग्ध की तलाश कर रही पुलिस

एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस संदिग्ध की तलाश कर रही है. पुलिस ने बताया, 'चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है. हम संदिग्ध का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं'. वहीं प्रीतम की तरफ से इस पर कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है.

प्रीतम कई हिंदी फिल्मों के म्यूजिक डायरेक्टर रहे हैं उन्होंने बर्फी,, ऐ दिल है मुश्किल, ब्रह्मास्त्र जैसी ब्लॉकबस्टर एल्बमों में अपना म्यूजिक दिया है. जिसके लिए उन्होंने कई अवॉर्ड भी जीते.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Feb 9, 2025, 12:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details