रांची: झारखंड में संचालित 80 मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन के लिए अब ऑनलाइन भी आवेदन करना संभव हो गया है. आज राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी ने एडमिशन के लिए वेब पोर्टल www.soeadmission.in लॉन्च किया. इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से छात्र और अभिभावक 3 मार्च तक शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरकर अपलोड कर सकेंगे. इसके लिए 11 मार्च को प्रवेश परीक्षा ली जाएगी.
जिलास्तरीय चयन समिति करेगी चयन
सभी मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन कराने के लिए दिनांक 19 फरवरी, 2024 से आवेदन फॉर्म जमा लिए जा रहे हैं. आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 3 मार्च, 2024 निर्धारित की गयी है. स्कूलों में विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए जिलास्तरीय चयन समिति परीक्षा लेगी. परीक्षा के बाद मेधा क्रम के आधार पर नामांकन के लिए बच्चों का चयन होगा. जिलास्तरीय चयन समिति द्वारा ली जाने वाली परीक्षा के लिए झारखंड शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा प्रश्न पत्र तैयार किये जाएंगे.
25 सीटों पर हो रहा है छात्राओं का नामांकन
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6 में कुल स्वीकृत 75 सीटों में राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत 25 सीटों पर मेधावी छात्राओं का नामांकन लिया जा रहा है. इसके लिए जिलास्तरीय चयन समिति द्वारा चयन परीक्षा के माध्यम से चयन की कार्रवाई की जाएगी.