देहरादून: सीबीएसई यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने छात्राओं को स्कॉलरशिप देने का फैसला किया है. जिसके लिए पात्र छात्राएं ऑनलाइन आवेदन जमा करा सकती हैं. इसके बाद छात्राएं इस स्कीम का लाभ उठा सकती हैं. यह स्कॉलरशिप ऐसी छात्राओं को दी जा रही है, जो सिंगल गर्ल चाइल्ड हैं. जो सीबीएसई में स्कॉलरशिप पाने के लिए तय समय सीमा पर आवेदन करेंगी.
CBSE सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2024:दरअसल, सिंगल गर्ल चाइल्ड छात्रवृत्ति के लिए सीबीएसई ने अपनी प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके तहत इस योजना के दायरे में आने वाली छात्राएं या उनके माता-पिता सीबीएसई में आवेदन कर सकते हैं. इस योजना को नाम के अनुसार ही ऐसी छात्राओं के लिए शुरू किया गया है, जो माता-पिता की इकलौती पुत्री हैं. इस योजना का लाभार्थी बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. इसके बाद सीबीएसई के माध्यम से आवेदन के आधार पर छात्राओं को स्कॉलरशिप का लाभ दिया जाएगा.
23 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि:सीबीएसई की इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्राएं आवेदन कर सकती हैं. आवेदन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है और इसमें 23 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं. खास बात ये है कि सीबीएसई ने इसके लिए सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालयों को भी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. ऐसे में योजना से संबंधित जानकारी सीबीएसई कार्यालय से ली जा सकती है. इसके अलावा सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालयों से भी पात्र छात्राएं योजनाओं से संबंधित जानकारियां जुटा सकती हैं.