उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / education-and-career

UKPSC ने समूह 'ग' की लिखित परीक्षा की तिथियां की जारी, जानें कब होंगे एग्जाम - UKPSC exam dates - UKPSC EXAM DATES

उत्तराखंड लोकसेवा आयोग ने समूह ग के पदों के लिए जारी की गई भर्तियों की लिखित परीक्षा की तारीख तय कर दी है. अप्रैल के आखिर और मई के पहले हफ्ते में परीक्षाएं कराई जाएंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 11, 2024, 2:24 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. उत्तराखंड में समूह ग के पदों के लिए जारी की गई भर्तियों के लिखित परीक्षा की तारीख तय कर दी गई है. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा यह परीक्षा करवाई जाएगी, जिसके लिए आयोग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. प्रदेश में कुल 184 परीक्षा केंद्रों पर समूह ग के इन पदों के लिए परीक्षा आहूत की जानी है.

उत्तराखंड में प्रयोगशाला सहायक और उच्च शिक्षा विभाग के तहत समूह "ग" के पदों पर भर्तियों की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया है. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इन पदों के लिए परीक्षा की तारीख तय की है. सीधी भर्ती के विषय वार कुल 107 पदों पर भर्ती की जानी है.

प्रयोगशाला सहायक और उच्च शिक्षा विभाग परीक्षा 2023 के लिए लिखित परीक्षा आयोजित होनी है. आयोग ने 27 से 29 अप्रैल 2024 तक और 7 से 8 मई को लिखित परीक्षा की तारीख तय की है. प्रदेश में सभी 13 जिलों में आयोग ने परीक्षा केंद्र बनाए हैं. राज्य भर में कुल 184 पदों पर यह परीक्षा आयोजित की जाएगी.

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड 15 अप्रैल 2024 से जारी किए जाएंगे. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है और परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर विशेष प्रबंध किए गए हैं. लोक सेवा आयोग 107 पदों के लिए इस भर्ती को करने जा रहा है, लिहाजा प्रदेश के युवाओं के लिए भी रोजगार का बड़ा मौका है. उधर लोक सेवा आयोग के सामने पारदर्शी परीक्षा कराने की बड़ी चुनौती है और इसीलिए तमाम परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त एहतियात बरती जा रही है.

पढे़ं--

पीएम मोदी ने उत्तराखंड की जनता को सौंपे अपने दो पर्सनल काम, कहा- घर-घर जाकर जरूर करना...

ABOUT THE AUTHOR

...view details