दिल्ली

delhi

ETV Bharat / education-and-career

सुप्रीम कोर्ट में 241 पदों पर निकली भर्ती, स्नातक को मौका, वेतन 70 हजार से अधिक - SUPREME COURT JCA RECRUITMENT 2025

सुप्रीम कोर्ट ने जूनियर कोर्ट असिस्टेंट की भर्ती के लिए आवेदन आवेदन आमंत्रित किए हैं. उम्मीदवार 8 मार्च से पहले अप्लाई करें.

Supreme Court
सुप्रीम कोर्ट (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 7, 2025, 4:58 PM IST

हैदराबाद : सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया (SCI) ने जूनियर कोर्ट असिस्टेंट (JCA) की भर्ती निकाली है. इसके लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sci.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. जारी किए गए नोटिफिकेशन में कोर्ट ने कुल 241 वैकेंसी के लिए आवेदन आमंत्रित मंगाए हैं. उम्मीदवार 05 फरवरी से 08 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इसमें उम्मीदवार को ऑनलाइन लिखित परीक्षा और ऑनलाइन कंप्यूटर ज्ञान परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद जो उम्मीदवार ऑब्जेक्टिव लिखित एग्जाम और कंप्यूटर ज्ञान परीक्षण के टेस्ट में उत्तीर्ण होंगे, उन्हें सिर्फ कंप्यूटर पर टाइपिंग स्पीड टेस्ट और वर्णनात्मक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा. साथ ही जो उम्मीदवार उक्त परीक्षण में उत्तीर्ण होंगे, उनको साक्षात्कार देना होगा. इस साक्षात्कार में न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करके इंटरव्यू में पास होना होगा.

भर्ती के लिए निर्धारित योग्यता

  • किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है.
  • अंग्रेजी टाइपिंग की न्यूनतम स्पीड 35 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए.
  • कंप्यूटर संचालन का ज्ञान होना जरूरी.
  • उम्मीदवारों की आयु 08 मार्च 2025 तक 18 साल से कम और 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.

क्या होगा वेतन
ग्रुप ‘बी’ अराजपत्रित को प्रारंभिक मूल वेतन रुपये के साथ वेतन मैट्रिक्स के स्तर 6 में रखा गया है. इसमें 35,400/- एचआरए के साथ भत्तों की मौजूदा दर के अनुसार अनुमानित कुल वेतन रु. 72,040/- प्रति माह (पूर्व-संशोधित वेतनमान पीबी-2 ग्रेड पे 4200/- रुपये के साथ) है.

JCA की चयन प्रक्रिया

  • वस्तुनिष्ठ प्रकार की लिखित परीक्षा होगी.
  • कंप्यूटर पर टाइपिंग गति टेस्ट होगा.
  • वर्णनात्मक परीक्षण होगा.
  • इसके बाद इंटरव्यू होगा.
  • JCA के लिए आवेदन का निर्धारित शुल्क
  • सामान्य/ओबीसी उम्मीदवार के लिए 1000 रुपये है.
  • एससी/एसटी/भूतपूर्व सैनिक के लिए शुल्क 250 रुपये है.

ये भी पढ़ें- केनरा बैंक में निकली 1000 पदों पर वैकेंसी, 20 फरवरी है फॉर्म भरने की लास्ट डेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details