हैदराबाद : सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया (SCI) ने जूनियर कोर्ट असिस्टेंट (JCA) की भर्ती निकाली है. इसके लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sci.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. जारी किए गए नोटिफिकेशन में कोर्ट ने कुल 241 वैकेंसी के लिए आवेदन आमंत्रित मंगाए हैं. उम्मीदवार 05 फरवरी से 08 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इसमें उम्मीदवार को ऑनलाइन लिखित परीक्षा और ऑनलाइन कंप्यूटर ज्ञान परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद जो उम्मीदवार ऑब्जेक्टिव लिखित एग्जाम और कंप्यूटर ज्ञान परीक्षण के टेस्ट में उत्तीर्ण होंगे, उन्हें सिर्फ कंप्यूटर पर टाइपिंग स्पीड टेस्ट और वर्णनात्मक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा. साथ ही जो उम्मीदवार उक्त परीक्षण में उत्तीर्ण होंगे, उनको साक्षात्कार देना होगा. इस साक्षात्कार में न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करके इंटरव्यू में पास होना होगा.
भर्ती के लिए निर्धारित योग्यता
- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है.
- अंग्रेजी टाइपिंग की न्यूनतम स्पीड 35 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए.
- कंप्यूटर संचालन का ज्ञान होना जरूरी.
- उम्मीदवारों की आयु 08 मार्च 2025 तक 18 साल से कम और 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.