दिल्ली

delhi

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 31, 2024, 12:29 PM IST

ETV Bharat / education-and-career

रेलवे में 8 हजार भर्तियों का सुनहरा मौका, सैलरी 50 हजार तक, आवेदन शुरू, जानें जरूरी बातें - RRB JE Recruitment 2024

RRB JE Recruitment 2024: भारतीय रेलवे ने हजारों पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती से बहुत से युवाओं का सपना पूरा होगा. कई सालों बाद रेलवे ने इतने हजार पदों पर वैकेंसी निकाली है. पढे़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

हैदराबाद:आपके पास इंजीनियरिंग या डिप्लोमा की डिग्री है और आप नौकरी की तलाश में हैं तो भारतीय रेलवे में आपको जॉब मिल सकती है. बिना देर करे यह खबर पढ़ें और अप्लाई कीजिए. बता दें, रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB JE Recruitment 2024) ने जूनियर इंजीनियर पदों के लिए नोटिफेकिशन जारी किया है.

इस नोटिफिकेशन के अनुसार रेलवे में करीब 8 हजार भर्तियां होनी हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया मंगलवार 30 जुलाई, 2024 से शुरू हो चुकी है. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, भर्ती अभियान के तहत संगठन में जूनियर इंजीनियर, डिपो मैटेरियल सुपरिंटेंडेंट, केमिकल और मेटलर्जिकल असिस्टेंट, केमिकल सुपरवाइजर (रिसर्च) और मेटलर्जिकल सुपरवाइजर (रिसर्च) के रिक्त पद भरे जाएंगे.

29 अगस्त है लास्ट डेट
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 अगस्त, 2024 घोषित की गई है. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट Indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं .

इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक 30 जुलाई 2024 से खुल गया है. इसे समय सीमा के भीतर निर्धारित प्रारूप में आवेदन करना होगा. अभ्यर्थी अपने आवेदन में समय पर संशोधन भी कर सकते हैं. उसके लिए 30 अगस्त से 8 सितंबर 2024 के बीच की तारीख तय की गई है. इसके अलावा परीक्षा हेल्पडेस्क नंबर 0172 – 2730093 के माध्यम से भी संपर्क कर सकते हैं.

कौन कर सकता है आवेदन ?
आवेदन करने की योग्यता पदों के आधार पर अलग-अलग है. उदाहरण के लिए, संबंधित विषय में बीई या बीटेक वाले उम्मीदवार जूनियर इंजीनियर, डिपो मटेरियल, अधीक्षक के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फिजिक्स और केमिस्ट्री के साथ बीएससी पूरा किया है, वे केमिकल और मेटलर्जिकल असिस्टेंट के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. 7,951 पदों में से 7934 पद जूनियर इंजीनियर, डिपो सामग्री अधीक्षक, रसायन और धातुकर्म सहायक के लिए हैं, जबकि 17 पद रासायनिक पर्यवेक्षक या अनुसंधान, धातुकर्म पर्यवेक्षक या अनुसंधान के लिए हैं.

उम्र और फीस कितनी है?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आयु सीमा 18 से 33 वर्ष घोषित की गई है. आरक्षित वर्ग के लिए सरकार के अनुसार आयु सीमा में छूट है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य उम्मीदवारों को रु. 500 फीस देनी होगी. एससी, एसटी और अल्पसंख्यक के लिए फीस 250 रुपये है. भूतपूर्व सैनिक, पीएच, महिला, ट्रांसजेंडर के लिए शुल्क 250 रुपये है.

कैसे चुने?
इन पदों पर चयन चार चरण की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद किया जाएगा. पहले चरण में लिखित परीक्षा होती है. यानी सीबीटी I, सीबीटी II। पहला चरण पास करने वाले ही अगले चरण में आगे बढ़ेंगे. दूसरा चरण पास करने पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है. इसे स्टेज III कहा जाता है. चौथे चरण में चिकित्सीय परीक्षण शामिल है.

सैलरी कितनी है ?
वेतन पद पर भी निर्भर करता है. उदाहरण के लिए, जेई, डिपो सामग्री अधीक्षक, रसायन और धातुकर्म सहायक स्तर 6 पदों का वेतन 35,400 रुपये है. केमिकल सुपरवाइजर, रिसर्च, मेटलर्जिकल सुपरवाइजर के पदों के लिए वेतन 44,900 रुपये है.

आवेदन कैसे करें?

  • rrbapply.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर, जेई भर्ती लिंक पर क्लिक करें, एक बार यह सक्रिय हो जाए.
  • अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि के साथ पंजीकरण करें.
  • आवेदन पत्र भरें.
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • आगे के उपयोग के लिए पावती फॉर्म डाउनलोड करें और सहेजें.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details