दिल्ली

delhi

ETV Bharat / education-and-career

पीएम इंटर्नशिप स्कीम : एक क्लिक में जानें पूरा शिड्यूल, कौन नहीं कर सकेंगे आवेदन

पीएम इंटर्नशिप स्कीम के तहत 500 टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप की सुविधा मिलेगी. 12 अक्टूबर से आवेदन लिया जायेग.पूरी खबर पढ़ें...

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 4 hours ago

Updated : 2 hours ago

pm internship scheme
पीएम इंटर्नशिप स्कीम (ETV Bharat)

हैदराबादः केंद्र सरकार की ओर से बजट 2024-25 में वित्त मंत्री की ओर से प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की घोषणा को केंद्र सरकार की ओर से लागू किया गया है. पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत करोड़ों युवाओं कोइंटर्नशिप कराने का लक्ष्य है. योजना का लाभ पाने के लिए युवाओं को 12 अक्टूबर से pminternship.mca.gov.inबेवसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा. आवेदन के लिए क्या शर्तें हैं. कौन आवेदन कर सकता है. पीएम इंटर्नशिप योजना के अधीन पंजीकृत टॉप 500 कंपनियां में इंटर्नशिप का मिलेगा. इंटर्नशिप की अवधि 12 महीने का होगा. इसमें कोई विस्तार नहीं दिया जायेगा.

पीएम इंटर्नशिप योजना का शेड्यूल

  1. टॉप कंपनियां 3 से 10 अक्टूबर तक इंटर्नशिप के पदों की जानकारी देंगी.
  2. कंपनियों को पीएम इंटर्नशिप योजना के पोर्टल पर जानकारी देनी होगा.
  3. योग्य उम्मीदवार 12 से 25 अक्टूबर तक पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगे.
  4. पीएम इंटर्नशिप योजना के के पहले बैच के आवेदन अभी लिया जा रहा है.
  5. पोर्टल पर प्राप्त योग्य आवेदनों को 26 अक्टूबर के बाद शॉर्टलिस्ट किया जायेगा.
  6. आवेदनों के शॉर्टलिस्टिंग का काम AI के माध्यम से किया जायेगा.
  7. AI के द्वारा शॉर्टलिस्टिंग के बाद इंटर्नशिप की सुविधा देने वाली कंपनियां उम्मीदवारों की समीक्षा करेंगी.
  8. कंपनियां 27 अक्टूबर से 7 नवंबर तक इंटर्नशिप के लिए युवाओं का चयन करेंगी.
  9. कंपनियों की ओर से शॉर्टलिस्टिंग के बाद उम्मीदवार इंटर्नशिप ऑफर का मैसेज मिलेगा.
  10. 8 से 15 नवंबर तक इंटर्नशिप ऑफर लेटर पर उम्मीदवार को फैसला लेना होगा.
  11. उम्मीदवार इंटर्नशिप ऑफर लेटर स्वीकार या अस्वीकार कर सकेंगे.

क्या है इंटर्नशिपःइंटर्न और कंपनी के बीच इंटर्नशिप एक व्यवस्था है. इस दौरान इंटर्न किसी खास व्यवसाय या विधि के वास्तविक जीवन के माहौल का प्रायोगिक तौर पर अनुभव और कौशल को सीखते हैं.

पात्रता मानदंड

  1. सिर्फ भारतीय युवा आवेदन कर सकते हैं.
  2. आवेदक की आयु 21 से 24 साल होना चाहिए.
  3. वर्तमान में किसी सरकारी नौकरी में न हो.
  4. चयनित युवाओं को इंटर्नशिप अवधि के दौरान 5,000 रुपये मासिक स्टाइपेंड मिलेगा.
  5. डीबीटी के माध्यम से स्टाइपेंड राशि सीधे लाभुकों के खाते में जायेगी.
  6. आवेदक को 10वीं या 12 वीं उत्तीर्ण होना चाहिए, उसके पास मान्यता प्राप्त आईटीआई का सर्टिफिकेट या पॉलिटेक्निक संस्थान से डिप्लोमा होना चाहिए.
  7. आवेदक के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से BA, BSc, BBA, BCom या B.Farma की डिग्री होनी चाहिए.
  8. आवेदक के पास अगर पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए योग्य शैक्षणिक आहर्ता है और वह दूरस्थ या ऑनलाइन शिक्षा में किसी कोर्स में नामांकित है तो वह भी आवेदन कर सकता है.

ये लोग पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए नहीं होगे योग्य

  1. जिस व्यक्ति की पारिवारिक आय वित्तीय वर्ष (2023-24) में 8 लाख से ज्यादा न हो.
  2. किसी भी व्यक्ति के परिवार का कोई सदस्य स्थायी या नियमित सरकारी कर्मचारी हो. परिवार से तात्पर्य स्वयं, अभिभावक और पति/पत्नी से है.
  3. आईआईटी, आईआईएम, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, IISER, NID और IIIT से स्नातक करने.
  4. CA, CMA, CS, MBBS, BDS, MBA या पीजी या उच्चतर डिग्रीधारी.
  5. केंद्र या राज्य सरकार के अधीन इंटर्नशिप, स्कील, स्टूडेंट ट्रेंनिंग प्रोग्राम पा चुका हो.

पीएम इंटर्नशिप के लिए ऐसे करें आवेदन

स्टेप-1: पीएम इंटर्नशिप स्कीम वेबसाइट के आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाएं.

स्टेप-2: आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच कर लॉग इन कर क्लिक करें.

स्टेप-3: अपना यूजर आईडी क्रियेट करें.

स्टेप-4: यूजर आईडी और ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर आ जायेगा.

स्टेप-5: आवेदन करने से पहले गाइडलाइन को डाउनलोड कर नियम और शर्तों को पढ़ें.

स्टेप-6: आवेदन करने के लिए आवश्यक सभी दस्तावेजों की कॉपी तैयार रखें.

स्टेप-7: नियम और शर्तों को अगर पूरा करते हैं तो आवेदन करें.

स्टेप-8: आवेदन करने के लिए यूजर आईडी और ओटीपी का उपयोग करना होगा.

स्टेप-9: आवेदन के बाद अप्लीकेशन की कॉपी को डाउनलोड कर रख लें.

स्टेप-10: आवेदन पर कंपनी की ओर से इंटर्नशिप ऑफर लेटर को समय के भीतर स्वीकार या अस्वीकार करें.

आवेदन के लिए इन दस्तावेजों को रखें तैयार

  1. आय प्रमाण पत्र
  2. निवास प्रमाण पत्र
  3. आयु प्रमाण पत्र
  4. शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  5. बैंक पासबुक
  6. पारिवरिक राशन कार्ड
  7. आधार कार्ड
  8. पासपोर्ट साइज फोटो
  9. मोबाइल नंबर
  10. ईमेल आईडी

संपर्क विवरण

पीएम इंटर्नशिप योजना के बारे में विशेष जानकारी यहा कर सकते हैं संपर्क:

पता:- ए विंग, 5वीं मंजिल, शास्त्री भवन, डॉ राजेंद्र प्रसाद रोड, नई दिल्ली-110001

हेल्पलाइन नंबर:- 1800 11 6090

ईमेल आईडी:- pminternship@mca.gov.in

ये भी पढ़ें

मोदी सरकार की नई इंटर्नशिप स्कीम क्या है? युवाओं को हर महीने मिलेगा 5 हजार! - Budget 2024

Last Updated : 2 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details