नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट- अंडरग्रेजुएट (सीयूईटी यूजी) 2024 के एडमिट कार्ड बहुत जल्द जारी करने की उम्मीद है. देशभर में बुधवार से 380 शहरों में हाइब्रिड मोड (पेन और पेपर मोड और कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड) में परीक्षाएं आयोजित की जानी हैं. एनटीए अधिसूचना में कहा गया है कि एक बार प्रवेश पत्र जारी होने के बाद, उम्मीदवार इसे एनटीए (NTA) वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
योग्यता की शर्तों को पूरा करने और एनटीए द्वारा निर्धारित आवेदन शुल्क की प्राप्ति के अधीन एनटीए वेबसाइट के माध्यम से उम्मीदवारों को ई-प्रवेश पत्र अस्थायी रूप से जारी किया जाएगा. एनटीए द्वारा जारी अधिसूचना में, उम्मीदवार अपने ई-प्रवेश पत्र में बताई गई तारीख और पाली/समय पर दिए गए केंद्र पर परीक्षा में उपस्थित होंगे. इसमें कहा गया है कि एनटीए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर लगभग 13.48 लाख उम्मीदवारों के लिए हाइब्रिड मोड में सीयूईटी (यूजी) -2024 आयोजित करेगा.
एनटीए ने कहा, 'यदि किसी उम्मीदवार को वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में कोई समस्या आती है, तो छात्र को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच एनटीए हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क करना चाहिए. यदि उम्मीदवार के विवरण या उसकी तस्वीर और हस्ताक्षर में कोई विसंगति (असामान्यता) है, ई-प्रवेश पत्र और पुष्टिकरण पृष्ठ पर दिखाए गए अनुसार, उम्मीदवार तुरंत एनटीए हेल्प लाइन से संपर्क कर सकते हैं'.