हैदराबाद :यूजीसी नेट 2024 के लिए जून सेशन के लिए आवेदन शुरू हो गया है. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ओर से जारी पब्लिक नोटिस के अनुसार 20 अप्रैल से 10 मई तक ऑन लाइन आवेदन स्वीकार किये जायेंगे. एनटीए की बेवसाइट https://ugcnet.nta.ac.in/ पर आवेदन किया जा सकता है. निर्धारित फीस के अलावा बैंक चार्ज व जीएसटी भी देय होगा. परीक्षा ओएमआर (Optical Mark Recognition) आधारित मोड में होगी. परीक्षा केंद्र, परीक्षा की पाली का निर्धारण एडिमट कार्ड जारी होने के बाद आवेदकों को पता चलेगा.
चयनित उम्मीदवारों को यूजीसी नेट स्कोर के आधार पर पहली बार देश भर के विभिन्न विश्वविद्यालयों में संचालित 83 विषयों में पीएचडी में दाखिला मिलेगा. इसके अलावा पूर्व की भांति यूजीसी नेट स्कोर के आधार पर आवेदक पीएचडी के लिए जूनियर रिसर्च फेलोशिप (Junior Research Fellowship) व सहायक प्रोफेसर के लिए पात्र होंगे. यूजीसी नेट स्कोर जारी होने के एक साल के अंदर पीएचडी में दाखिला के लिए पात्र होंगे.
यूजीसी नेट 2024 जून सेशन एक नजर में
- आवेदन प्रारंभ होने की तिथि-20 अप्रैल 2024
- आवेदन की अंतिम तिथि-10 मई 2024 (11.50 पीएम तक)
- ऑन लाइन फीस जमा करने की तिथि-11-12 मई (11.50 पीएम तक)
- आवेदन में भूल सुधार के लिए अंतिम तिथि-13 से 15 मई 2024 11.50 पीएम तक)
- परीक्षा की तिथि-16 जून 2024
यूजीसी नेट 2024 आवेदन शुल्क
- सामान्य/अनारक्षित-1150 रुपये
- ईडब्यूएस-600 रुपये
- ओबीसी एनसीएल-600 रुपये
- एसी-325 रुपये
- एसटी-325 रुपये
- थर्ड जेंडर-325 रुपये