हैदराबाद:न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने अपरेंटिस के 284 पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं. उम्मीदवारों का चयन उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर मेरिट लिस्ट के द्वारा किया जाएगा. नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार 21 जनवरी तक ऐप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट npcil.nic.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
इन पदों पर निकली भर्ती
कंपनी ने अपरेंटिस के कुल 284 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. जिसमें से ट्रेड अपरेंटिस के 176 पद, डिप्लोमा अपरेंटिस के 32 पद और ग्रेजुएट अपरेंटिस के 76 पद शामिल हैं. अब जानते हैं इन अपरेंटिस पदों के लिए आवश्यक योग्यता के बारे में.
- उम्मीदवारों के पास राज्य सरकार द्वारा स्थापित तकनीकी शिक्षा बोर्ड या मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा होना चाहिए.
- उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी स्ट्रीम या किसी भी सामान्य स्ट्रीम जैसे BA, B.sc, B.com आदि में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
- उम्मीदवारों के पास ITI की डिग्री होनी चाहिए.