पटनाःबिहार में नौकरी की बहार है. राज्य के पंचायतों में कचहरी सचिव और न्याय मित्र के 3810 रिक्त पदों पर जल्द बहाली होगी. प्रदेश की 8053 पंचायतों में कचहरी सचिव के 7623 पद है. न्याय मित्र के भी 7623 पद हैं. लेकिन वर्तमान स्थिति में 6117 कचहरी सचिव और 5319 न्याय मित्र कार्यरत हैं. कचहरी सचिव के 15006 पद और न्याय मित्र के 2304 पद पर जल्द बहाली आने वाली है. पंचायती राज विभाग की ओर से इस बहाली को इस साल के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
शैक्षणिक योग्यता:इस बहाली में आरक्षण रोस्टर के अनुसार कचहरी सचिव और न्याय मित्र को एक फिक्स मानदेय मिलेगा. कचहरी सचिव के लिए न्यूनतम फ्रैक्शन एक योग्यता इंटरमीडिएट पास होना है जबकि न्याय मित्र के लिए शैक्षणिक योग्यता लॉ ग्रेजुएट होना है. ग्राम कचहरी और न्याय मित्र की बहाली की प्रक्रिया प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी के माध्यम से होती है. अभ्यर्थियों के शैक्षणिक अंक और आरक्षण पोस्ट के आधार पर यह चयन प्रक्रिया पूरी होती है.
कितना मिलेगा वेतन:पंचायती राज विभाग के निदेशक आनंद शर्मा ने जानकारी दी है कि कचहरी सचिव और न्याय मित्र के रिक्त पदों पर दिसंबर तक भर्ती कर लेने का लक्ष्य रखा गया है. वर्तमान समय में कचहरी सचिव को ₹6000 का मानदेय का भुगतान होता है जबकि न्याय मित्र को ₹7000 प्रति माह मानदेय का भुगतान होता है.