दिल्ली

delhi

ETV Bharat / education-and-career

JEE Main 2024 Session 2: इस तारीख को आ सकता है रिजल्ट, जानें हर अपडेट - JEE Main 2024 Session 2 Result Date

JEE Main 2024 Session 2 Result Date: देश भर के विभिन्न आईआईटी संस्थानों में दाखिले के लिए IIT Madras की तरफ से आयोजित किए जाने वाले जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 27 अप्रैल से शुरू की जानी है. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के आरंभ होने से पहले एनटीए जेईई मेन सेशन 2 के रिजल्ट घोषित किए जा सकते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 15, 2024, 5:14 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) 2024 के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई (JEE) मुख्य सत्र 2 का परिणाम अप्रैल के तीसरे सप्ताह तक जारी कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्कोर बोर्ड 25 अप्रैल तक जारी किए जा सकते हैं. बता दें कि, जेईई मेन सत्र 2 देश भर के 319 शहरों में 4 अप्रैल से 9 अप्रैल 2024 तक आयोजित किया गया था और अनौपचारिक उत्तर -कुंजियां 12 अप्रैल को जारी की गई थीं. जिन उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को 14 अप्रैल तक स्वीकार किया गया था. इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद अब नतीजों की घोषणा होनी बाकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिसकी तारीख (JEE Main 2024 Session 2 Result Date) को लेकर कोई भी अपडेट NTA द्वारा जारी नहीं किया गया है. जानकारी के मुताबिक नतीजों के साथ टॉपर्स की सूची भी घोषित की जाएगी. जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए वे ही उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे, जिन्हें जेईई मेन 2024 के पहले या दूसरे सत्र या फिर बेस्ट ऑफ टू में शीर्ष 2 लाख रैंक प्राप्त हुई हो.

जानें कब होगा रिजल्ट घोषित
आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, जेईई मेन रिजल्ट 25 अप्रैल को एनटीए द्वारा प्रकाशित किया जाना है. हालांकि, रिजल्ट डेट के संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. उम्मीदवारों को एनटीए जेईई मेन 2024 परिणाम पर नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in या nta.nic.in पर चेक करते रहने की सलाह दी जाती है.जानकारी के मुताबिक जेईई मेन अप्रैल 2024 सेशन में शामिल हुए लाखों छात्रों का नतीजों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है.

आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करते रहें...
छात्र-छात्राओं को मिले स्कोर और उनकी रैंक जानने के लिए लिंक को भी वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया जाएगा. इस लिंक पर छात्र और छात्राएं जाकर अपना अप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की डिटेल अच्छे से भरकर अपना रिजल्ट स्कोर और रैंक जान पाएंगे. इसके अलावा, छात्र-छात्राओं को यह भी ध्यान देना होगा कि, स्कोरकार्ड जारी होने के बाद, परिणाम 31 जुलाई, 2024 तक उपलब्ध रहेंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अनुचित तरीकों से शामिल होने वाले उम्मीदवारों का जेईई (मेन) 2024 का परिणाम रद्द कर दिया जाएगा या फिर जारी नहीं किया जाएगा. एनटीए की आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, इस संबंध में किसी भी याचिका पर विचार नहीं किया जाएगा. बता दें कि, सत्र 1 के लिए जेईई मुख्य परिणाम 2024 राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा 12 फरवरी को घोषित किया गया था.

ये भी पढ़ें:बड़े पैमाने पर भर्ती कर रही TCS, सैलरी पैकेज सुनकर तुरंत करेंगे अप्लाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details