नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने अगले सत्र 2024-25 में दाखिले के लिए होने वाली अलग-अलग कोर्सेज की प्रवेश परीक्षा के फॉर्म जारी कर दिए हैं. छात्र ऑनलाइन प्रोस्पेक्टस और फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. जामिया में एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से होने वाले दाखिलों के लिए इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.
25 अप्रैल को होगा प्रवेश परीक्षा:जामिया में डिप्लोमा और विभिन्न डिग्री कोर्सेज में दाखिले के लिए छात्र 20 फरवरी से लेकर 30 मार्च तक फॉर्म भरकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद 4 अप्रैल से 10 अप्रैल तक छात्र अपने फार्म को एडिट करके उसमें हुई गलतियों को सुधार सकेंगे. 15 अप्रैल को जामिया द्वारा प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. इसके बाद 25 अप्रैल को जामिया द्वारा प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
31 अक्टूबर तक परीक्षा परिणाम जमा करें:सभी छात्र-छात्राओं को 31 अक्टूबर तक अपने पुराने कोर्स के परीक्षा परिणाम को जमा करना होगा. इसके बाद संबंधित एजेंसियों द्वारा प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के 10 दिन बाद जामिया में दाखिले के लिए फार्म उपलब्ध होंगे. बता दें कि जामिया में पीएचडी, मास्टर डिग्री, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा, बैचलर डिग्री और सर्टिफिकेट कोर्स शामिल हैं.
सात परीक्षा केंद्रों का विकल्प:जामिया की ओर से जामिया की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र-छात्राओं को देश के अलग अलग राज्यों के शहरों में सात परीक्षा केंद्रों का विकल्प दिया गया है. यह परीक्षा केंद्र दिल्ली, कोलकाता, लखनऊ, पटना, गुवाहाटी, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में स्थित हैं. छात्र अपनी सुविधा अनुसार इनमें से किसी भी एक परीक्षा केंद्र का चयन प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करते समय कर सकते हैं.
जामिया ने शुरू किए आठ नए कोर्स:जामिया मिल्लिया ने नए सत्र 2024-25 में आठ नए कोर्स शुरू किए हैं. इन कोर्सेस में एमटेक डाटा साइंस, एमटेक सॉलिड स्टेट टेक्नोलॉजी, एमएससी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग, बीटेक इलेक्ट्रिकल एंड कंप्यूटर इंजीनियरिंग, बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स वीएलएसआई डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी, बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (डाटा साइंस) बीएससी लाइफ साइंस विथ कंप्यूटर एप्लीकेशन और सर्टिफिकेट इन डिजिटल ह्यूमैनिटीज शामिल हैं.