हैदराबाद:सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है! भारतीय डाक विभाग (India Post) ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. सबसे खास बात यह है कि इन पदों पर चयन बिना किसी लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के होगा. यानि, सिर्फ 10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का यह सुनहरा अवसर है.
21,413 पदों पर निकली भर्ती
भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के कुल 21,413 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. यह उन युवाओं के लिए एक बड़ा मौका है जो बिना किसी प्रतियोगी परीक्षा के सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं.
कब तक कर सकते हैं आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 मार्च है. इसलिए, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बिना देर किए जल्द से जल्द आवेदन करें. अंतिम समय में सर्वर पर लोड बढ़ने की वजह से आवेदन करने में परेशानी हो सकती है.
कहां निकली है वैकेंसी
इंडिया पोस्ट यानि भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के कुल 21413 पदों पर नौकरियां निकाली हैं. इसके लिए आपको कोई लिखित परीक्षा और कोई इंटरव्यू नहीं देना होगा, जबकि इन पदों पर सेलेक्शन मेरिट के आधार पर होगा. सबसे अहम बात यह भी है कि ये भर्तियां 10वीं पास के लिए है. इसकी पूरी डिटेल्स indiapostgdsonline.gov.in पर चेक की जा सकती है और यहीं से ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है. आपको बता दें कि इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख तीन मार्च है, इसलिए आखिरी तारीख का इंतजार न करें और तुरंत अप्लाई कर दें. जहां तक आवेदन शुल्क की बात है, तो जनरल, ओबीसी उम्मीदवारों के लिए यह 100 रुपये निर्धारित है, वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं लगेगी.
कैसे होगा चयन
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. यानि, 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और उसी के आधार पर उम्मीदवारों को चुना जाएगा. कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा.