दिल्ली

delhi

ETV Bharat / education-and-career

बिना लिखित परीक्षा के इनकम टैक्स में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 1 लाख 42 हजार मिलेगी सैलरी - INCOME TAX DEPARTMENT RECRUITMENT

सेंट्रल बोर्ड टैक्स बोर्ड (CBDT) ने आयकर विभाग में प्रोसेसिंग असिस्टेंट ग्रेड बी के पदों पर रिक्तियों की घोषणा की है.

Income Tax Department Recruitment
प्रतीकात्मक फोटो (Getty Image)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 7, 2025, 11:11 AM IST

नई दिल्ली:आयकर विभाग में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने की तलाश में इधर-उधर भटक रहे उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने प्रोसेसिंग असिस्टेंट ग्रेड बी के पदों पर वैकेंसी निकाली है. जो भी उम्मीदवार इन पदों से जुड़ी योग्यता रखते हैं, वे आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट incometaxindia.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं.

इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जो भी उम्मीदवार आयकर विभाग की इस भर्ती के लिए आवेदन करने पर विचार कर रहे हैं, वे नोटिफिकेशन जारी होने के 30 दिनों के अंदर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के जरिए आयकर विभाग में कुल 08 पदों पर बहाली की जाएगी. उम्मीदवार आवेदन करने से पहले इन बातों को पढ़ लें.

आयकर विभाग में नौकरी पाने की योग्यता
जो भी उम्मीदवार आयकर विभाग की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, उनके पास आधिकारिक अधिसूचना में दी गई रेलीवेंट क्वालिफिकेशन होनी चाहिए. तभी वे आवेदन करने के योग्य माने जाएंगे.

पात्रता और आयु

(ए) कंप्यूटर एप्लीकेशन/कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री या मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (एम.टेक.) (कंप्यूटर एप्लीकेशन में विशेषज्ञता के साथ); या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से कंप्यूटर इंजीनियरिंग या कंप्यूटर साइंस या कंप्यूटर टेक्नोलॉजी में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग या बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी.

(बी) (i) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से कंप्यूटर एप्लीकेशन या कंप्यूटर साइंस या इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग में डिग्री

(ii) इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग में दो साल का अनुभव, जिसमें कंप्यूटर प्रोग्रामिंग का अनुभव शामिल है.

(सी) (i) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से मास्टर डिग्री, या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से इंजीनियरिंग में डिग्री

(ii) इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग में तीन साल का अनुभव, जिसमें वास्तविक कंप्यूटर प्रोग्रामिंग का अनुभव शामिल है.

(डी) (i) इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के कंप्यूटर पाठ्यक्रमों के प्रत्यायन (डीओईएसीसी) कार्यक्रम के तहत ए स्तर का डिप्लोमा या‘कंप्यूटर में स्नातकोत्तर डिप्लोमा

(ii) इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग में तीन वर्ष का अनुभव, जिसमें वास्तविक कंप्यूटर प्रोग्रामिंग का अनुभव भी शामिल है

आवेदकों के लिए अधिकतम आयु सीमा 56 वर्ष निर्धारित की गई है.

लिंक-आयकर विभाग 2025 अधिसूचना

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details