नयी दिल्ली: एम्प्लॉयबिलिटी डॉट लाइफ ने ‘फ्यूचर ऑफ वर्क सेंटर प्रोग्राम' के लिए ऑस्ट्रेलिया की फेडरेशन यूनिवर्सिटी के साथ साझेदारी की है. इस पहल के लिए सात भारतीय विश्वविद्यालयों का चयन किया गया है. Employability.life की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह अपनी तरह का पहला कार्यक्रम है. ये केंद्र चंडीगढ़, बेंगलुरु, कोलकाता और मुंबई में स्थापित किए जा रहे हैं. इसमें स्नातक कर रहे विद्यार्थियों की रोजगार क्षमता निखारने के लिए वैश्विक कॉर्पोरेट मांगों के अनुरूप कौशल-आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम पेश किए जाएंगे.
चंडीगढ़ विश्वविद्यालय; लैमरिन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी (पंजाब), एमजीएम इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट (मुंबई), भगिनी निवेदिता विश्वविद्यालय (कोलकाता), गार्डन सिटी यूनिवर्सिटी (बैंगलोर), नरगुंड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (बैंगलोर) और मलनाड कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (हसन) चयनित किए गए छह विश्वविद्यालय हैं. Employability life के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डॉ. मनीष मल्होत्रा ने कहा, "Federation University और Employability life मिलकर भारतीय शिक्षण संस्थाओं में पढ़ने वाले हजारों छात्र-छात्राओं को नए सिरे से विशेषज्ञता प्रदान कर रहे हैं. यह साझेदारी भारत के साथ-साथ ऑस्ट्रेलियाई शिक्षण संस्थाओं को भी आगे आने के लिए प्रेरित कर रही है.''