रांचीः मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में नामांकन के लिए शुक्रवार को प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई जाएगी. जिसमें 36 हजार से अधिक विद्यार्थी के शामिल होने की संभावना है. राज्य में संचालित जिलास्तरीय 80 मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में 8 हजार 984 रिक्त सीटों के लिए होने वाले एडमिशन टेस्ट के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है.
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रभारी सचिव उमाशंकर सिंह के अनुसार यह परीक्षा 10 बजे से शुरू होगी. परीक्षार्थियों को सुबह 9.30 बजे उपस्थित होने को कहा गया है. परीक्षा में शामिल होने के लिए जारी एडमिट कार्ड में विद्यार्थियों को पासपोर्ट आकार का फोटो लगाने को कहा गया है. इस परीक्षा को लेकर विभाग की ओर से व्यापक तैयारी की गयी है. वहीं परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों की सुविधाओं को लेकर तैयारी की जा रही है.
परीक्षा केंद्र पर इन चीजों को ले जाने से करें परहेजः
परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले राज्य शिक्षा परियोजना के द्वारा जारी दिशा निर्देश को विद्यार्थी गंभीरतापूर्वक पढ़ लें नहीं तो परीक्षा देने वक्त आपको परेशानी हो सकती है. परीक्षा देने जाने वक्त आधार कार्ड या कोई अन्य फोटो पहचान पत्र साथ में जरूर रख लें. इसके अलावा काला या नीला पिन प्वाइंट पेन और कार्ड बोर्ड लेकर परीक्षा केंद्र में जा सकते हैं. परीक्षा केंद्र में व्हाइटनर, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, पेजर जैसे उपकरण ले जाने पर पाबंदी है. इन चीजों को लेकर विद्यार्थी पकड़े जाने पर कार्रवाई हो सकती है.