पटना :शिक्षा विभाग में 15 अप्रैल से 15 मई तक ग्रीष्मावकाश (गर्मी की छुट्टी) है. लेकिन शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार इस दौरान भी विद्यालयों में विशेष कक्षाओं का संचालन होगा. हालांकि यह विशेष कक्षाएं 10:00 से 12:00 तक ना चलकर सुबह 8:00 से 10:00 के बीच संचालित किए जाएंगे. कक्षा 3 से 8 के लिए विशेष कक्षाओं का संचालन होना है.
गर्मी की छुट्टी में भी स्कूल का संचालन : इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से प्राथमिक शिक्षा के निदेशक मिथिलेश मिश्र ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर निर्देशित किया है. उन्होंने कहा है कि आगामी 15 अप्रैल से 15 मई तक ग्रीष्मावकाश के दौरान विद्यालयों में सुबह 8:00 बजे से 10:00 के बीच विशेष कक्षाओं और मिशन दक्ष के कक्षाओं का संचालन होगा.
MDM भी जारी रहेगा : माध्यमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्र ने पत्र के माध्यम से यह भी कहा है कि विशेष कक्षा के लिए चिन्हित बच्चों के अलावा विद्यालय के अन्य बच्चे भी यदि विशेष कक्ष में पढ़ना चाहते हैं तो उन्हें भी विशेष कक्षा में पढ़ाना होगा. ग्रीष्मावकाश के दौरान भी मध्यान्ह भोजन जारी रहेगा और बच्चों को सुबह 10:00 बजे के बाद मध्यान्ह भोजन खिलाकर छुट्टी की जानी है.
बच्चों के जाने के बाद ही शिक्षक स्कूल छोड़ सकते हैं : पत्र के माध्यम से शिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि सुबह 8:00 बजे के पहले विद्यालय में पहुंचना सुनिश्चित करें. 10:00 के बाद जब बच्चे मध्यान्ह भोजन खाकर घर लौट जाएं उसके बाद ही विद्यालय छोड़ सकते हैं.