नई दिल्ली:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE 10th Results) ने सोमवार (13 मई) को 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया. इस साल कुल 93.60 प्रतिशत छात्र परीक्षा में सफल हुए हैं. सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा में भी लड़कियों ने बाजी मारी है. 94.75 प्रतिशत छात्राएं पास हुईं. लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत लड़कियों से 2.04 प्रतिशत कम है. इस साल सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 22,38,827 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 20,95,467 छात्र सफल हुए हैं.
वहीं, 47,000 से अधिक छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं, जबकि दो लाख से अधिक छात्रों का रिजल्ट 90 प्रतिशत से अधिक है. तिरुवनंतपुरम रीजन में सबसे अधिक 99.75 प्रतिशत छात्र परीक्षा में सफल हुए हैं. गुवाहाटी में सबसे कम 77.94 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. दिल्ली क्षेत्र में 98.61 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है.