पटनाः वर्तमान बिहार विधान सभा का गठन 23 नवंबर 2022 को हुआ था, जिसका कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को पूरा हो जायेगा. चुनावी साल में व्यापक पैमाने पर हर विभाग में बहाली जारी है. इसी बीच बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 23 सितंबर को विज्ञापन जारी कर दिया गया है. इसके तहत एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से 1957 अधिकारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ हो गया है.
आज (शनिवार) यानि 28 सितंबर 2024 से बीपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट https://onlinebpsc.bihar.gov.in/main/home पर आवेदन प्रारंभ हो जायेगा. 18 अक्टूबर 2024 तक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
लेवल-9 में 678 अधिकारियों की होगी नियुक्ति
बता दें कि बिहार में बीपीएससी की ओर से वरीयतम स्तर (लेवल-9) के अधिकारियों का चयन किया जाता है. 70वीं बीपीएससी में बिहार प्रशासनिक सेवा (Bihar Administrative Service-BAS) के अधीन अनुमंडल पदाधिकारी व वरीय उप समाहर्ता के 200 पद हैं. वहीं बिहार पुलिस सेवा के अधीन 136 पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police) पद निर्धारित हैं. बिहार वित्त सेवा (Bihar Finance Service) के अधीन राज्य कर सहायक आयुक्त के लिए 168 पद निर्धारित किये गये हैं. इसके अलावा इसी ग्रेड में विभिन्न विभागों में 174 पदों के लिए रिक्तयां हैं. इन पदों के बारे बाद में जानकारी दी जायेगी.
लेवल-7 में हैं अधिकारियों 1251 पद
लेवल 7 में बिहार ग्रामीण विकास सेवा संवर्ग में ग्रामीण विकास पदाधिकारी के 398 पद हैं. बिहार राजस्व सेवा के अधीन राजस्व अधिकारी के 287 पद हैं. बिहार आपूर्ति सेवा के अधीन आपूर्ति निरीक्षक के 233 पद हैं. अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के अधीन 125 पद प्रखंड अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण पदाधिकारी का है. वहीं लेवल-7 में ही विभिन्न विभागों के पदों के लिए 213 पद हैं, जिसके विभाग के बारे में जानकारी नहीं दी गई है.
बीपीएससी एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा पंजीकरण से जुड़ी प्रमुख जानकारी
- ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ करने की तिथि- 28 सितंबर 2024 से
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि-18 अक्टूबर 2024 तक
- https://www.bpsc.bih.nic.in/Application.htm
लेवल 9 के पद
- अनुमंडल पदाधिकारी/वरीय उप समाहर्ता-200 पद
- पुलिस अधीक्षक -136
- राज्य कर सहायक आयुक्त-168
- विभिन्न विभागों में रिक्त पद-174