पटना :बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से आयोजित होने वाली मैट्रिक की विशेष व कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन आज शनिवार 4 मई से शुरू हो रहा है, जो 11 मई तक चलेगा. इस विशेष परीक्षा को लेकर प्रदेश भर में 119 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें पटना जिले में 6 परीक्षा केंद्र हैं.
53 हजार परीक्षार्थी शामिल : इस परीक्षा में कुल 53,505 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. जिसमें छात्राओं की संख्या 29,544 है और छात्रों की संख्या 23961 है. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जा रही है. जिसमें परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना सख्त वर्जित है. परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों के लिए जूता मौज पहन कर जाने पर भी रोक है. परीक्षार्थी चप्पल अथवा सैंडल का प्रयोग कर सकते हैं.
11 हजार से ज्यादा विशेष परीक्षार्थी :इस परीक्षा में शामिल हो रहे 53505 परीक्षार्थियों में 11256 परीक्षार्थी विशेष परीक्षा देंगे. मुख्य परीक्षा में किसी कारणवश जो परीक्षार्थी छूट जाते हैं, परीक्षा से वंचित रह जाते हैं. वह सभी विशेष परीक्षा देते हैं और इन्हें सभी विषयों की परीक्षा देनी होती है. जबकि शेष 4249 परीक्षार्थी कंपार्टमेंटल परीक्षा देंगे.
आधा घंटा पहले पहुंचना होगा : पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से और दूसरी पाली की परीक्षा दिन के 2:00 से आयोजित होगी. परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य है. अर्थात पहली पाली के लिए सुबह 9:00 और दूसरी पाली के लिए दिन के 1:30 तक ही परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों को प्रवेश मिलेगा.