बिहार

bihar

ETV Bharat / education-and-career

आज से मैट्रिक की विशेष व कंपार्टमेंटल परीक्षा, 119 केंद्रों पर परीक्षा देंगे 53505 परीक्षार्थी, जानें से पहले पढ़ लें ये खबर - Bihar Matric compartmental exam - BIHAR MATRIC COMPARTMENTAL EXAM

BSEB Exam : आज से बिहार मैट्रिक की विशेष व कंपार्टमेंटल परीक्षा की शुरुआत हो रही है. 53 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी इसमें शामिल होंगे. इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 4, 2024, 6:16 AM IST

पटना :बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से आयोजित होने वाली मैट्रिक की विशेष व कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन आज शनिवार 4 मई से शुरू हो रहा है, जो 11 मई तक चलेगा. इस विशेष परीक्षा को लेकर प्रदेश भर में 119 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें पटना जिले में 6 परीक्षा केंद्र हैं.

53 हजार परीक्षार्थी शामिल : इस परीक्षा में कुल 53,505 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. जिसमें छात्राओं की संख्या 29,544 है और छात्रों की संख्या 23961 है. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जा रही है. जिसमें परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना सख्त वर्जित है. परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों के लिए जूता मौज पहन कर जाने पर भी रोक है. परीक्षार्थी चप्पल अथवा सैंडल का प्रयोग कर सकते हैं.

11 हजार से ज्यादा विशेष परीक्षार्थी :इस परीक्षा में शामिल हो रहे 53505 परीक्षार्थियों में 11256 परीक्षार्थी विशेष परीक्षा देंगे. मुख्य परीक्षा में किसी कारणवश जो परीक्षार्थी छूट जाते हैं, परीक्षा से वंचित रह जाते हैं. वह सभी विशेष परीक्षा देते हैं और इन्हें सभी विषयों की परीक्षा देनी होती है. जबकि शेष 4249 परीक्षार्थी कंपार्टमेंटल परीक्षा देंगे.

आधा घंटा पहले पहुंचना होगा : पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से और दूसरी पाली की परीक्षा दिन के 2:00 से आयोजित होगी. परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य है. अर्थात पहली पाली के लिए सुबह 9:00 और दूसरी पाली के लिए दिन के 1:30 तक ही परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों को प्रवेश मिलेगा.

पहले दिन भाषा की परीक्षा : पटना जिला के 6 परीक्षा केंद्रों पर 2184 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. पहले दिन आज शनिवार को पहली पाली में मातृभाषा के अंतर्गत हिंदी, बांग्ला, उर्दू एवं मैथिली विषय की परीक्षा आयोजित की गई है. वहीं दूसरी पाली में द्वितीय भारतीय भाषा के अंतर्गत संस्कृत, हिंदी, अरबी, फारसी एवं भोजपुरी विषयों की परीक्षा आयोजित हो रही है.

ये भी पढ़ें :-

मैट्रिक और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा का शेड्यूल जारी, 31 मई तक रिजल्ट जारी करने का लक्ष्य - BSEB Compartmental Exam

Bihar Matric Compartmental रिजल्ट जारी, BSEB बना देश में सबसे पहले परीक्षा चक्र पूरा करने वाला बोर्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details