पटना:बिहार विद्यालय परीक्षा समितिकी मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 का आयोजन आज से शुरू हो गया है. परीक्षा को लेकर प्रदेश भर में 1585 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा 15 फरवरी से 23 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है. मैट्रिक परीक्षा में इस बार 16,94,781 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं. इसमें छात्रों की संख्या 8,22,587 और छात्राओं की संख्या 8,72,194 है. परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए रोजाना दो शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इस बार जूता-मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना वर्जित है.
छात्रों से अधिक छात्राओं की संख्या: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया है कि इस बार परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए छात्रों की तुलना में छात्राओं की संख्या अधिक है. यह दर्शाता है कि राज्य सरकार की बालिका उत्थान के लिए प्रभावी विभिन्न योजनाओं और नीतियों के कारण बड़ी संख्या में छात्राएं विद्यालयों में पढ़ रही हैं. मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन 15 फरवरी गुरुवार को मातृभाषा विषय की परीक्षा आयोजित की गई है. इसके तहत दोनों शिफ्ट में हिंदी बांग्ला उर्दू और मैथिली विषय की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. दूसरे दिन गणित विषय की परीक्षा आयोजित की गई है. परीक्षा में इस बार परीक्षार्थियों का जूता मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश वर्जित है.
'जूता-मोजा पहनकर प्रवेश वर्जित':जो जूता-मोजा पहनकर परीक्षा देने जाएंगे, उनका परीक्षा केंद्र के गेट पर ही जूता-मोजा उतरवा लिया जाएगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया कि पहली पाली की परीक्षा में पहले दिन जो परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे, वह सभी दिन पहले पाली की परीक्षा में बैठेंगे. दूसरी पाली में परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी प्रतिदिन दूसरी पाली में परीक्षा देंगे.