पटनाःबिहार बिजली विभाग में नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है. बिहार राज्य विद्युत होल्डिंग कंपनी लिमिटेड में विभिन्न पदों पर 2610 वैकेंसी निकाली गई है. टेक्नीशियन ग्रेड 3 के अलावा जूनियर अकाउंट्स क्लर्क, जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर और अस्सिटेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के पद शामिल है. इच्छुक उम्मीदवार विभाग के बेवसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
2610 पदों में से 2570 पद सभी योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. 40 पदों पर बहाली GATE Score के माध्यम से की जाएगी. विभिन्न पदों के लिए नोटिफिकेशन कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट www.bsphcl.co.in पर अपलोड है. इच्छुक योग्य उम्मीदवार 30 अप्रैल 2024 तक कंपनी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं.
इस तारीख को याद कर लें :
- 30 अप्रैल 2024 : ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख.
विभाग का लिंक: www.bsphcl.co.in
इतना मिलेगा वेतनः बिहार राज्य विद्युत होल्डिंग कंपनी लिमिटेड में टेक्नीशियन ग्रेड 3 के लिए 2000 पदों पर वैकेंसी निकली है. इसमें आवेदन के लिए अभ्यर्थियों के पास शैक्षिक योग्यता के तौर पर दसवीं पास होने के साथ-साथ आईटीआई की डिग्री है. आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से 42 वर्ष के बीच है. चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह ₹9200 से लेकर ₹15000 तक मिलेगा. उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा.
जूनियर अकाउंट्स क्लर्क के 300 पदों पर वैकेंसी: बिहार राज्य विद्युत होल्डिंग कंपनी लिमिटेड में जूनियर अकाउंट्स क्लर्क के 300 पदों पर वैकेंसी निकली है. इसमें आवेदन के लिए अभ्यर्थियों के लिए बीकॉम का डिग्री होना अनिवार्य है. आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 21 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए. चयनित उम्मीदवारों को शुरुआती सैलरी ₹9200 मिलेगी. उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
क्लर्क के लिए योग्यताः कॉरस्पॉडेंट क्लर्क और स्टोर अस्सिटेंट के 230 पदों पर वैकेंसी निकली है. इसमें आवेदन के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी भी विषय में बैचलर की डिग्री होना अनिवार्य है. उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
इंजीनियर के लिए योग्यताः इन सबके अलावा बिहार राज्य विद्युत होल्डिंग कंपनी लिमिटेड में जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के 40 पदों पर वैकेंसी निकली है. आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए और उम्मीदवार का इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 3 वर्ष का डिप्लोमा होना अनिवार्य है. इसके अलावा अस्सिटेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के 40 पदों पर वैकेंसी निकली है. इसके लिए उम्मीदवारों का 4 वर्ष की इंजीनियरिंग डिग्री होना अनिवार्य है. उम्मीदवारों का चयन गेट के रैंक के आधार पर किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंःITI में उप प्राचार्य के पदों पर बंपर बहाली करेगा BPSC, जानें कौन कर सकता है आवेदन, कितनी मिलेगी सैलरी?