पटनाः बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण व परीक्षा बोर्ड यानी बीबोस अकादमिक सत्र को नियमित करने के लिए ऑफलाइन आवेदन की व्यवस्था समाप्त कर दी गई है. अब विद्यार्थी माध्यमिक अथवा उच्च माध्यमिक में नामांकन अथवा निबंध ऑनलाइन मोड में ही करेंगे. विद्यार्थी इसके लिए विभाग के वेबसाइट पर जाकर अपना नामांकन अथवा रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके अलावा अब विद्यार्थी अपना एडमिट कार्ड भी ऑनलाइन मोड से ही प्राप्त करेंगे.
आवेदन पत्र में त्रुटि का सुधार ऑनलाइनः बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड पटना ने प्रेस नोट जारी कर इसकी जानकारी दी. बताया कि जिन विद्यार्थियों ने माध्यमिक अथवा उच्च माध्यमिक में नामांकन अथवा निबंध करा लिया है. इसके बाद आवेदन पत्र में कोई त्रुटि रह गई है तो इसका भी निराकरण बोर्ड के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से ही होगा. किसी भी प्रकार के त्रुटि निराकरण के लिए बीबोस कार्यालय पटना में आने की आवश्यकता नहीं होगी. इस कार्य के लिए किसी बाहरी व्यक्ति से संपर्क करना भी प्रतिबंधित है.
- विभाग का वेबसाइटःwww.bboseonline.bih.nic.in