पटना : बिहार के पंचायती राज विभाग ने सभी जिला परिषदों को दो भागों में बांटते हुए 349 पदों पर नियुक्ति को लेकर के मंजूरी प्रदान की है. जल्द ही इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी होने वाला है. पहले भाग में 15 से अधिक प्रखंड वाले और दूसरे भाग में 15 से कम प्रखंड वाले जिला परिषदों को शामिल किया गया है. इन सब के अलावे पंचायती राज विभाग ने जिला परिषद में आज के समय में अनुपयोगी 2554 अतिरिक्त पदों को सरेंडर भी किया है.
इन पदों के लिए मंजूरी: 349 पदों पर आने वाली वैकेंसी में मुख्य योजना पदाधिकारी के 38 पद हैं, जिला अभियंता के 34 पद हैं, घोषणा करने में सहायक अभियंता सह प्राक्कलन पदाधिकारी के 86 पद हैं, कनीय अभियंता और तकनीकी सहायक स्तर के 41 पद हैं, मुख्य लेखा पदाधिकारी सह राजस्व पदाधिकारी के 38 पद हैं, इसके बाद सबसे अधिक निम्न वर्गीय लिपिक पद के लिए 112 पद हैं. जिला परिषद में पहली बार मुख्य योजना पदाधिकारी के पद सृजित किए गए हैं.
नई नियमावली के तहत होगी भर्ती: इन पदों पर बहाली के लिए रिक्ति जल्द ही बीपीएससी, तकनीकी सेवा और राज्य कर्मचारी चयन आयोग को भेजी जाएगी. सभी पदों पर नियमित बहाली होनी है. पंचायती राज विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि विभाग की ओर से नयी बिहार जिला परिषद (सेवा शर्त) नियमावली 2023 तैयार की गयी है. नई नियमावली के अनुसार दोनों श्रेणी के जिला परिषदों में तकनीकी और गैर तकनीकी कर्मियों की नियुक्ति की जाएगी और जिला परिषद ही नियोजन इकाई होगी.
ETV Bharat / education-and-career
जिला परिषद में 349 पदों पर वैकेंसी की मंजूरी, जल्द निकलेगी वैकेंसी
Job in Bihar : बिहार पंचायती राज विभाग में बहाली को लेकर पदों को मंजूरी दे दी गई है. अब इन पदों पर नियुक्ति के लिए नई सेवा नियमावली के तहत बहाली होगी. जिला परिषदों को दो भागों में बांटते हुए पदों को सृजित किया गया है. जल्द ही ये भर्ती निकलने वाली है- पढ़ें पूरी खबर
Etv Bharat
Published : Mar 15, 2024, 8:29 AM IST
ये भी पढ़ें-
- बिहार में शिक्षक बहाली परीक्षा, आज 26 जिले के 415 केंद्रों पर प्राथमिक और माध्यमिक के लिए Exam, जानें से पहले पढ़ें ये खबर
- BPSC ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय के लिए शिक्षकों के 62 पदों पर निकाली वैकेंसी, 25 अप्रैल से शुरू होगा आवेदन
- बिहार के बेल्ट्रॉन में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर निकली वैकेंसी, अंतिम तिथि से पहले जल्दी करें आवेदन