पटना:आईआईटी पटना के एम-टेक और पीएचडी कोर्सेज में दाखिलेके लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. गेट और अन्य स्कोर एमटेक में प्रवेश के लिए मान्य है. इच्छुक अभ्यर्थी 21 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. आईआईटी पटना में एमटेक के विभिन्न डिपार्टमेंट में 309 सीटों पर एडमिशन होने हैं, जिसमें सबसे अधिक 50 सीटें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में है. वहीं, उसके बाद 27 सीटें कंप्यूटर साइंस में हैं.
आईआईटी पटना की वेबसाइट पर जानकारी मौजूद:आवेदन और नामांकन के संबंध में विस्तृत जानकारी आईआईटी पटना की वेबसाइट पर उपलब्ध है. ऑनलाइन मोड में आवेदन भरे जा रहे हैं. आवेदन के लिए सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के लिए ₹1000 और महिला, एससी एसटी और दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है. यही आवेदन शुल्क पीएचडी में आवेदन के लिए भी मान्य है.
किन स्ट्रीम्स के लिए ले सकते हैं दाखिला:आपको बताएं कि केमिकल इंजीनियरिंग, बायोकेमिकल इंजीनियरिंग, मेट्रोलॉजिकल मटेरियल इंजीनियरिंग, फिजिक्स, ह्यूमैनिटी एंड सोशल साइंसेज, मैकेनिकल, मैथमेटिक्स, कंप्यूटर साइंस, सिविल एंड एनवायरमेंट, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग जैसे विश्व में अलग-अलग एरिया में रिसर्च कर सकते हैं. आईआईटी पटना में रिसर्च और इनोवेशन के फील्ड में कई विषयों पर काम हो रहे हैं. रिसर्च और एमटेक में आवेदन की प्रक्रिया जारी है और 21 अप्रैल तक ही आवेदन कर सकते हैं.