पटना:1 फरवरी से 15 फरवरी तक नियोजित शिक्षक राज्य कर्मी का दर्जा प्राप्त करने के लिए सक्षमता परीक्षा का फॉर्म गुरुवार यानी आज से भर सकते हैं. चार कैटेगरी में कुल 59 विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी. कक्षा 1 से 5 के लिए एक विषय, कक्षा 6 से 8 के लिए 8 विषय, कक्षा 9 से 10 के लिए 19 विषय और कक्षा 11-12 के लिए 31 विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी.
"परीक्षा का सिलेबस शिक्षक बहाली परीक्षा 2.0 के तर्ज पर तैयार किया गया है और इसी से मिलता जुलता रहेगा. परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा 26 फरवरी से ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों पर शुरू होगी जो 13 मार्च तक चलेगी. ऑनालइन फॉर्म किस तरह से भरना है. इसकी जानकारी के लिए बिहार समिति की ओर से वीडियो कंटेंट तैयार किया गया है."-आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
ऑनलाइन फॉर्म में री-व्यू का भी दिया जायेगा ऑप्शन : वीडियो कंटेंट गुरुवार को समिति की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा. वीडियो कंटेंट में ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया को क्रमवार तरीके से समझाया गया है. सक्षमता परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने में शिक्षक अभ्यर्थियों को त्रुटि में सुधार के लिए री-व्यू का भी ऑप्शन दिया जाएगा. अलग-अलग आठ चरण में फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद अभ्यर्थियों को री-व्यू बटन का ऑप्शन मिलेगा. री-व्यू बटन के माध्यम से अभ्यर्थी अपनी त्रुटियों को देखकर सुधार कर सकते हैं.
जिला शिक्षा पदाधिकारी करेंगे अभ्यर्थियों के फॉर्म की स्क्रुटनी : इसके साथ ही अभ्यर्थियों को तीन जिलों को चुनने का भी ऑप्शन दिया जायेगा. अभ्यर्थियों द्वारा दिये ऑप्शन का चयन मेधा सह आरक्षण के आधार पर किया जायेगा.ऑनलाइन फॉर्म में अभ्यर्थियों को टाइप ऑफ टीचर, नियोजन इकाई, शैक्षणिक योग्यता, ट्रेनिंग डिटेल, विषय और जिले का ऑप्शन भरना अनिवार्य होगा.सक्षमता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन के बाद शिक्षकों का फॉर्म उनके जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास जाएगा. वह उसकी स्क्रूटनी करेंगे और ऑनलाइन फॉर्म में अर्हता को पूरा नहीं करने वाले अभ्यर्थियों का फॉर्म रिजेक्ट करेंगे और जो अभ्यर्थी सही फॉर्म भरे होंगे उसे एक्सेप्ट करके बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को भेजेंगे.
एडमिट कार्ड पर डीपीओ का हस्ताक्षर कराना है अनिवार्य :समक्षता परीक्षा का एडमिट कार्ड 5 फरवरी से 16 फरवरी तक डाउनलोड किया जा सकता है. एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के बाद शिक्षक अभ्यर्थियोंं को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना द्वारा हस्ताक्षर कराना अनिवार्य है. इसके साथ ही परीक्षा समाप्त होने के चार दिनों के अंदर वीक्षक द्वारा एडमिट कार्ड पर हस्ताक्षर करा के जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंपना भी अनिवार्य होगा.