झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / education-and-career

चंपाई सरकार ने खोले रोजगार के द्वार, अगले तीन महीने में 50 हजार से अधिक होगी भर्ती - Bumper vacancy in Jharkhand - BUMPER VACANCY IN JHARKHAND

Government Job in Jharkhand. झारखंड में बड़े पैमाने पर सरकारी विभागों में नियुक्ति होने वाली है. इसे लेकर चंपाई सोरेन सरकार ने कमर कस ली है. तीन महीने के अंदर राज्य में खाली पड़े 50 हजार पदों को भरा जायेगा.

Government Job in Jharkhand
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 10, 2024, 4:46 PM IST

रांची: झारखंड में अगले तीन महीने में बड़े पैमाने पर सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों पर नियुक्तियां होगी. चंपाई सरकार ने इस साल के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मास्टर प्लान तैयार किया है जिसपर मुहर 11 जुलाई को होने वाली समीक्षा के दौरान लगेगी. इसके तहत झारखंड कर्मचारी चयन आयोग और झारखंड लोक सेवा आयोग के लंबित परीक्षा की समीक्षा होगी.

जानकारी देते कृषि मंत्री बादल पत्रलेख (ईटीवी भारत)
50 हजार से ज्यादा पदों पर नियुक्ति की तैयारी

अगले तीन महीने के अंदर राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े करीब 50 हजार पदों को भरा जायेगा. इसके लिए कार्मिक विभाग ने सभी विभागों से रिक्तियों की अद्यतन स्थिति के बारे में जानकारी मांगी है. इन विभागों से रिक्तियां मिलने के बाद जेएसएससी और जेपीएससी को अधियाचना भेजी जायेगी. कृषि विभाग द्वारा भेजे गए प्रस्ताव की जानकारी देते हुए मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा है कि सरकार से जो उम्मीद युवा वर्ग पाल रखा है उसे पूरा करने का काम किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस संबंध मुख्यमंत्री से सकारात्मक बात हुई है और कृषि विभाग में भी खाली पड़े पदों को भरने की दिशा में पहल की जा रही है.

शिक्षक नियुक्ति से लेकर जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के जरिए होगी भर्ती

अगले तीन महीने में झारखंड में करीब 50 हजार कर्मियों की बहाली की तैयारी में जुटी चंपाई सरकार ने शिक्षक नियुक्ति से लेकर जेपीएससी सिविल सेवा भर्ती परीक्षा के जरिए अधिकारियों को नियुक्त करने की तैयारी की है. आने वाले समय में 26 हजार प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के शिक्षकों की नियुक्ति के अलावे 11 वीं जेपीएससी सिविल सेवा के माध्यम से 342 अधिकारियों की नियुक्ति, बैकलॉग जेपीएससी सिविल सेवा, सीडीपीओ भर्ती आदि परीक्षा के चयन प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.

राज्य सरकार इन नियुक्तियों के अलावे शिक्षक पात्रता परीक्षा भी इसी तीन महीने के अंदर पूरा करने के लिए शिक्षा विभाग को निर्देशित किया है. शिक्षा विभाग सभी अड़चनों को दूर कर जैक के माध्यम से जेटेट परीक्षा आयोजित कराने की तैयारी में है. इसी तरह सहायक प्राध्यापक और पीएचडी में नामांकन हेतू जेपीएससी जल्द ही झारखंड पात्रता परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी करने वाला है.

प्रश्न पत्र लीक होने के कारण विवादों में आया जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को एक बार फिर से आयोजित करने की तैयारी की जा रही है. जानकारी के मुताबिक जल्द ही आयोग द्वारा सूचना जारी की जायेगी. बहरहाल सरकारी नौकरी की आस में लंबे समय से इन परीक्षाओं के लिए इंतजार कर रहे लाखों छात्रों के लिए बेशक यह सुखदायी मौका होगा.

ये भी पढ़ें-

मोदी सरकार के सत्ता में लौटने की खबर के साथ, इस सरकारी विभाग में निकली बंपर वैकेंसी - NPCIL Recruitment 2024

BSF Recruitment 2024 : जानिए कैसे करें आवेदन और कितने सीटों पर निकली वैकेंसी - BSF Recruitment 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details