बिहार

bihar

ETV Bharat / education-and-career

शिवहर की दो सगी बहनों ने किया कमाल, मैट्रिक की परीक्षा में एक ने सातवीं तो दूसरी ने 10वीं रैंक हासिल की. - matric result 2024 - MATRIC RESULT 2024

10th BOARD RESULT:एक बेटा या बेटी किसी परीक्षा में टॉप टेन में आ जाए तो परिवार की खुशियों का ठिकाना नहीं रहता है तो सोचिए जब एक साथ दो सगी बहनों ने एक साथ टॉप टेन में जगह बनाई तो परिवार कितना खुश हुआ होगा, जी हां, शिवहर में दो सगी बहनों ने मैट्रिक की परीक्षा में टॉप टेन में जगह बनाई है, पढ़िये पूरी खबर,

दो सगी बहनों ने टॉप 10 में जगह बनाई
दो सगी बहनों ने टॉप 10 में जगह बनाई

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 31, 2024, 7:32 PM IST

शिवहरः10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी होते ही शिवहर जिले के पिपराही प्रखंड के कमरौली के एक परिवार में खुशियां नाचने लगीं. परिवार का खुश होना लाजिमी भी था, क्योंकि इस परिवार की दो सगी बहनों ने एक साथ टॉप टेन में जगह हासिल की है. कमरौली के वार्ड नंबर 3 में रहनेवाले सुनील कुमार गुप्ता कि बेटियों मुस्कान और खुशी ने ये शानदार सफलता हासिल कर परिवार के साथ-साथ पूरे गांव का नाम रोशन किया है.

मुस्कान को सातवीं रैंक तो खुशी को दसवीं रैंकः कमरौली उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़नेवाली मुस्कान कुमारी ने 482 अंक लाकर बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में पूरे राज्य में 7वीं रैंक हासिल की है जबकि मुस्कान की ही बहन खुशी कुमारी ने 479 अंकों के साथ 10वीं रैंक हासिल की है. दोनों बेटियों की इस सफलता के बाद परिजनों में काफी खुशी है.

बधाइयों का दौर जारीःदोनों सगी बहनों की इस सफलता के बाद बधाइयों का दौर शुरू हो गया. पिता सुनील गुप्ता सहित आसपास के लोगों ने दोनों बहनों को फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया. पिता सुनील गुप्ता को अपनी बेटियों की सफलता पर बेहद ही गर्व है. उन्होंने कहा कि बेटियां किसी भी मायने में बेटों से कम नहीं है, बस उन्हें उचित माहौल और मौका मिलना चाहिए.

किसान हैं सुनील गुप्ताःमुस्कान और खुशी के पिता सुनील गुप्ता किसान हैं जबकि मां प्रतिमा देवी गृहिणी हैं. 10वीं बोर्ड में 7वीं रैंक लानेवाली मुस्कान आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती है जबकि खुशी पढ़ाई कर इंजीनियर बनना चाहती है. दोनों बहनों की इस शानदार सफलता से उनके दादा-दादी भी बेहद ही खुश नजर आए और उन्होंने दोनों बहनों को आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया.

कमरौली गांव से कई लोग बन चुके हैं आईएएसः बता दें कि शिवहर जिले के कमरौली गांव से अभी तक 7 आईएएस अधिकारी हुए हैं जिन्होंने देश और समाज की प्रगति में योगदान दिया है. इनमें दीपक कुमार मुख्य सचिव के पद तक पहुंचे हैं. वहीं कमरौली के अपूर्व कुमार ने 40 साल पहले बिहार में टॉप किया था और आगे चलकर आईएएस अधिकारी बने. इसके अलावा चंचल कुमार श्रीवास्तव, लक्ष्मेश्वर प्रसाद वर्मा ,सियाराम प्रसाद वर्मा, दीपेश कुमार वर्मा ने आईएएस बनकर देश की सेवा की है.
ये भी पढ़ेंःबिहार में मैट्रिक का रिजल्ट जारी, 82.91 फीसदी छात्र सफल घोषित, पूर्णिया के शिवांकर बने टॉपर - Matric Result 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details